Saturday, August 18, 2018

गुरुग्रामः 50 वर्षीय एनआरआई की पीट-पीट कर हत्या, 2 गिरफ्तार

किसी एनआरआई को इस तरह से मौत के घाट उतार देने की यह चिंताजनक घटना है. गुरुग्राम में इस तरह की घटना से लोगों में दहशत है.
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

गुरुग्राम, 17 अगस्त 2018, अपडेटेड 16:31 IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक एनआरआई की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपने बेटे को स्कूल से लेने जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय युवक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
हत्या की यह वारदात गुरुग्राम के डीएलएफ़ फेज-2 की है. 50 वर्षीय एनआरआई सोमू बाल्या का 12 साल का बेटा स्विमिंग करने एक प्राइवेट स्कूल में जाता है. छुट्टी का समय हो जाने के कारण एनआरआई सोमू पी-4 रोड की बजाय शॉर्ट कट लेने के चक्कर में पी-3 रोड से जाने लगे तो वहां गेट पर तैनात डीएलएफ के गार्ड प्रदीप ने उन्हे रोक लिया और हाथा पाई शुरू कर दी.
इसी दौरान गार्ड नें स्थानीय निवासी मानिक खोसला को भी वहां बुला लिया. फिर एनआरआई को गार्ड प्रदीप और मानिक खोसला ने लात घूसों से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. सोमू बाल्या को हॉस्पिटल भी ले जाया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एनआरआई सोमू बाल्या की मौत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपी गार्ड प्रदीप को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. जबकि दूसरे आरोपी मानिक को कोर्ट ने एक दिन के लिए रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी (क्राइम) शमशेर सिंह ने बताया कि एनआरआई सोमू बाल्या पांडिचेरी का रहने वाले थे और अमेरिका जाता रहता था. फिलहाल एनआरआई सोमू बाल्या गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 में रहते थे.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support