Sunday, August 5, 2018

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में होगी हर महीने आमदनी, जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम यानी पीओएमआईएस में निवेश कर सकते हैं. यह एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसमें एक बार पैसा निवेश करने पर हर महीने तय आय होती रहती है.

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में होगी हर महीने आमदनी, जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में होती हर महीने आमदनी, जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब
News18Hindi
Updated: August 5, 2018, 9:17 AM IST
सुरक्षित निवेश के साथ-साथ एक अच्छी आमदनी के लिए पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम आपके लिए बहुत फायदेमंद है. ये स्कीम में आपकी जमा पूंजी को सुरक्षित रखती है. साथ ही, उस पर आप हर महीने अच्छी आमदनी भी कराती है. यह स्कीम उन सभी के लिए बेहतर है जो या तो अपनी जमा पर अतिरिक्त इनकम करना चाहते हैं या ऐसे लोग जिनके पास कमाई का कोई रेग्युलर साधन नहीं है. यानी ये स्कीम ऐसे दोनों वर्ग के लिए काम की है. यह न केवल आपको हर महीने इनकम कराएगी, बल्कि आपका पूरी जमा पूंजी भी सेफ बनी रहेगी. यह स्कीम आपकी पूरी लाइफ साथ दे सकती है. आइए जानें इसके बारे में...



क्या है ये स्कीम- पोस्ट ऑफिस की  मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम  यानी पीओएमआईएस में निवेश कर सकते हैं. यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें एक बार पैसा निवेश करने पर हर महीने तय आय होती रहती है. एक्सपर्ट्स इस योजना को निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक मानते हैं, क्योंकि इसमें 4 बड़े फायदे हैं. कोई भी खोल सकता है और आपकी जमा पूंजी हमेशा बरकरार रहती है. बैंक एफडी या डेट इंस्ट्रूमेंट की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिलता है. इससे आपको हर महीने एक निश्चित आय होती रहती है और फिर स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है, जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं.


कौन खोल सकता है खाता- आप अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या लीगल गार्जियन की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. वहीं, एडल्ट होने पर उसे खुद जिम्मेदारी मिल जाती है.

कितना लगाना होगा पैसा- मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम अकाउंट कोई भी खोल सकता है. अगर आप का अकाउंट सिंगल है तो आप इसमें 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं. इसमें कम से कम 1500 रुपए की राशि जमा की जा सकती है. वहीं अगर आपका अकाउंट ज्वॉइंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं.एक शख्‍स एक से ज्यादा लेकिन पोस्ट ऑफिस द्वारा तय लिमिट के अनुसार अकाउंट खोल सकता है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support