राजधानी
दिल्ली के सीपी में एक युवती ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए एक महिला भिखारी
को कुचल डाला. मृतका बेघर थी और सीपी में भीख मांग कर गुजारा करती थी.
हैरानी की बात है कि पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद
ही थाने से जमानत देकर रिहा कर दिया.

अनुज मिश्रा [Edited by: परवेज़ सागर]
नई दिल्ली, 21 अगस्त 2018, अपडेटेड 11:07 ISTराजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला, जब कनॉट प्लेस में एक तेज़ रफ़्तार लग्ज़री कार ने एक महिला भिखारी को कुचल दिया. इस दौरान उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई. कार फैशन डिजाइनिंग की एक छात्रा चला रही थी. वो रॉन्ग साइड कार लेकर आ गई और महिला भिखारी को कुचल दिया.
वारदात कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल की है. जहां रविवार की रात करीब 9 बजे फैशन डिजाइनिंग की एक छात्रा श्रेया अग्रवाल तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड कार चलाते हुए आ रही थी. तभी उसने सड़क पर एक महिला को कुचल डाला. वो महिला बेघर थी. उसकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है.
चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी लड़की ने महिला को कुचलने के बाद अपनी कार को रोका नहीं बल्कि उसे करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई ले गई. चश्मदीदों की मानें तो 20 साल की आरोपी लड़की श्रेया अग्रवाल ने अपनी कंपास कार में बैठी अन्य दो लड़कियों के साथ भागने की कोशिश भी की, लेकिन घटना स्थल के आगे लगे पुलिस चेकिंग बैरियर पर लड़की को पकड़ लिया गया.
आरोपी लड़की बरेली के एक बडे बिजनेसमैन की बेटी है. पुलिस के मुताबिक लड़की बरेली से आई थी और इसे मुंबई जाना था लेकिन तभी कनॉट प्लेस में ये हादसा हो गया. जिसमें एक गरीब महिला की मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या के मामले में लड़की को गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन कुछ देर बाद ही जमानती धाराओं के चलते आरोपी लड़की को जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, जिसके बाद ये साफ होगा कि हादसे के वक्त लड़की नशे की हालत में थी या नहीं.
बहरहाल ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है, जब महंगी गाड़ियों ने किसी की जान ली हो. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब महंगी गाड़िया अपनी रफ्तार की वजह से किसी की जान की दुश्मन बन जाती हैं.
0 comments:
Post a Comment