Monday, August 20, 2018

दिल्ली में एक साथ मृत मिले 7 पिल्ले, धारदार हथियार से मारा

एक साथ 7 शव मिलने से लोग हैरान हैं. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और केस दर्ज कर लिया है.
मिले 7 शव मिले 7 शव

नई दिल्ली, 21 अगस्त 2018, अपडेटेड 10:10 IST

दिल्ली के द्वारका में 7 पपी (कुत्ते के बच्चे) के शव संदिग्थ परिस्थितियों में खून से लथपथ मिले हैं. घटना के बाद स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
द्वारका कारगिल अपार्टमेंट में लोग जब सोमवार सुबह सैर के दौरान सामुदायिक भवन के पास पहुंचे तो उन्हें कुछ सूनेपन का अहसास हुआ. रोज सुबह लोग सैर पर निकलते थे तब वहां कुत्तों की हलचल रहती थी लेकिन सोमवार सुबह वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. उधेड़बुन के बीच ही लोगों को सामुदायिक भवन के नजदीक पिल्ले कतार में सोते नजर आए. लोगों ने जब पास जाकर देखा तो पाया कि सभी मृत हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी धारदार हथियार से वार कर इनकी हत्या की गई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए डाबड़ी स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया.
पुलिस के अनुसार मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा. पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी है कि आखिर यह हरकत किसने की है. उधर पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी ही थी कि अपार्टमेंट की एक निवासी हेमा ने इस बात की जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा की. पशु प्रेमियों ने इस घटना की निंदा करते हुए इस मामले में आरोपी को पकड़ने की मांग भी की है. उनका कहना है कि जिस प्रकार से इन बेजुबानों की हत्या की गई है आरोपी को हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए.
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि द्वारका नार्थ थाना पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support