Tuesday, August 21, 2018

महाराष्ट्र ATS ने की चौथी गिरफ्तारी, दाभोलकर हत्याकांड से जुड़े हैं तार

डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में गोलियां चलाने वाले 28 वर्षीय आरोपी सचिन अन्धूरे को सीबीआई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कि‍या.
मुंबई में पहले भी हुई थी गिरफ्तारी मुंबई में पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

मुंबई, 20 अगस्त 2018, अपडेटेड 08:43 IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कुछ दिनों पहले एटीएस की छापेमारी सनातन संस्था के नेता के घर देसी बम मिले थे. अब इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने एक और गिरफ्तारी की है. इस मामले में ये चौथी गिरफ्तारी है. बताया जा रहा है कि एटीएस ने जिस श्रीकांत पंगारकर को गिरफ्तार किया है, वह नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पंसारे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्याओं में भी शामिल था.
रविवार को देसी बम केस में महाराष्ट्र एटीएस ने चालीस वर्षीय श्रीकांत पंगारकर को जालना से गिरफ्तार किया. जिसके बाद कर्नाटक एसआईटी के सूत्रों के अनुसार, ये वही व्यक्ति है जो नरेंद्र दोभालकर , गोविंद पंसारे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्याओं में शामिल था.
इस गिरफ्तारी को एटीएस के लिए एक बड़ी सफलता बताया जा रहा है, क्योंकि अब इस मामले के और भी गहरे राज खुल सकते हैं. देसी बम मामले में पुलिस ने इससे पहले वैभव राउत, शरद कलसकर और सुधान्वा को गिरफ्तार किया था. वैभव राउत के घर कई देसी बम और हथियार बनाने की सामग्री मिली थी.
जिसके बाद इस मामले की परतें खुलती गईं. एटीएस ने हाल ही में सचिन अंधूरे को भी गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया था. क्योंकि उसका नाम नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में आया था. अब इस मामले में कर्नाटक एसआईटी और महाराष्ट्र एटीएस मिलकर काम कर रहे हैं.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support