Saturday, August 11, 2018

AAP ने दिल्ली पुलिस पर लगाया मानव तस्करी की मिलीभगत का आरोप

बता दें कि 'आप' नेताओं के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी के मामलों में किसी बड़े अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है.
 आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 01 अगस्त 2018, अपडेटेड 23:33 IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर मानव तस्करी की मिलीभगत का आरोप लगाया है. 'आप' नेताओं के मुताबिक हाल ही में सामने आए मानव तस्करी के मामलों में दिल्ली पुलिस ने किसी बड़े अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है. पूरे मामले में 'आप' नेताओं ने विदेश मंत्रालय की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अंदर, दूसरे देशों से महिलाओं को लाकर रखना और फिर उन्हें दिल्ली से सऊदी अरब, दुबई, और श्रीलंका जैसे देशों में बेचने की हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं. लेकिन पुलिस के पास इस संबंध में एक छोटी सी भी जानकारी नहीं थी.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग ने पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों (मुनिरका, मैदान गढ़ी, पहाड़गंज) से बड़ी संख्या में नेपाल और आस-पास के इलाकों से लाई गई लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया. पार्टी का आरोप है कि ये सभी इलाके बड़े ही भीड़-भाड़ वाले हैं, और कोई भी इलाका ऐसा दूर-दराज़ वाला नहीं है कि जहां पुलिस पहुंच नहीं पाए.
AAP के दिल्ली पुलिस पर 2 बड़े आरोप
1. पहाड़गंज के जिस होटल से नेपाल की लडकियों को छुड़ाया गया. उस होटल में पिछले कई महीनों से नेपाल से लड़कियां लाकर रखी जा रही थीं, और उन्हें दूसरे देशों में बेचने का कारोबार किया जा रहा था. आस-पास के लोगों को भी इस बारे में सारी खबर थी, तो ये कैसे मान लिया जाए कि पुलिस को इसके बारे में कोई खबर नहीं थी.
2. इस पूरे प्रकरण में ये सबसे शर्मनाक बात है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस प्रकरण से जुड़े किसी बड़े अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया. उससे भी शर्मनाक बात ये है कि दिल्ली पुलिस ने इस प्रकरण में अभी तक FIR तक दर्ज नहीं की. ये दर्शाता है कि ये जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव तस्करी का कारोबार चल रहा है, इसके तार पुलिस महकमे में बड़े अधिकारियों से जुड़े हैं.
आम आदमी पार्टी ने विदेश मंत्रालय पर भी सवाल खड़े किए हैं. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आज एक गाय को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाना आसान नहीं है, लेकिन लड़कियों को दूसरे देशों से भारत लाना और भारत से दूसरे देशों में बेचा जा रहा है. ये कैसे मुमकिन है कि बिना विदेश मंत्रालय की जानकारी के ये सब काम हो रहे हैं. आप अगर दुबई जाकर काम करना चाहो तो आपको वीजा नहीं मिलेगा, तो ये नेपाल से लाई जा रही लड़कियों को वीज़ा कौन दे रहा है? इमीग्रेशन विभाग क्यों आंख पर पट्टी बांधकर बैठा हुआ है?
'आप' नेताओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. इतने बड़े मामले में दिल्ली पुलिस कुछ छोटे-मोटे कुक और ड्राइवर जैसे लोगों को पकड़कर मामले को कमजोर करने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस को घेरते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अजय माकन इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी से कोई सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं?
सौरभ भारद्वाज ने पूरे मामले को सीसीटीवी के मुद्दे से जोड़ते हुए कहा कि अगर दिल्ली में CCTV कैमरा लगने का जो काम था, वो हो गया होता तो आज पता चल जाता कि वो कौन दलाल हैं जो इन लड़कियों को यहां लेकर आया है. और वो कौन-कौन पुलिसवाले हैं जो यहां से गुज़रे लेकिन कोई कार्रवाई करने की कोशिश ही नहीं की.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support