Wednesday, August 15, 2018

बिहार: खंडहर में खेल रहे बच्चों को मिला बम फटा, 4 बच्चे घायल

बिहारशरीफ में खंडहरनुमा मकान में खेल रहे बच्चों को मिले चार में से एक बम फटने से चारों बच्चे जख्मी हो गए. उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना, 16 अगस्त 2018, अपडेटेड 00:40 IST

बिहारशरीफ के रहुई थाना अंतर्गत खाजे एतवारसराय गांव में स्थ‍ित एक मकान में हुए बम विस्फोट में चार बच्चे जख्मी हो गए. रहुई थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ये चारों बच्चे पिछले कई सालों से बंद पड़े खंडहरनुमा मकान में अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आ गए.
इनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जबकि, बाकी का जिला सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
खाजे एतवारसराय गांव निवासी सीताराम जमादार ने शिवकुमार साव नामक एक व्यक्ति से 15 दिन पहले वह पुराना मकान खरीदा था. आज मकान की सफाई के सिलसिले में वहां रखे एक थैले को बच्चों ने खोला तो उसमें रखे बमों में से एक बम फट गया.
बाद में पुलिस ने बाकी तीन बमों को निष्क्रिय कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उस मकान में कोई भी नहीं रहता है और मकान मालिक और उसका पूरा परिवार छत्तीसगढ़ में रहता है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support