Monday, August 6, 2018

बिहार: जमीनी विवाद में 3 भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला

जमीनी विवाद को लेकर होने वाली हिंसा हमारे देश में थमने का नाम नहीं लेती. इसी के चलते एक बार फिर 3 भाईयों ने खुद अपने एक भाई को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
जमुई, 06 अगस्त 2018, अपडेटेड 17:15 IST

बिहार के जमुई जिले में जमीनी विवाद को लेकर तीन भाइयों ने मिलकर अपने ही एक भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, हत्या की यह वारदात जमुई के खैरा थाना क्षेत्र की है. जहां कैनडी गांव निवासी रामदेव तांती का अपने भाइयों के साथ जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को इन चारों भाइयों के बीच जमीन को लेकर एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया.
जमुई पुलिस ने बताया कि इसी दौरान इश्वर तांती, जानकी तांती और विजय तांती ने मिलकर उनके भाई रामदेव तांती की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी भाई मौके से फरार हो गए.
खैरा के थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि मृतक की पत्नी मंजू देवी के बयान पर खैरा थाने में हत्या के आरोप की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें रामदेव तो पीटने वाले तीनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support