UP: पड़ोसी को देख नाबालिग ने खुद को लगाई फांसी, चली गई जान
दरअसल, हुआ यूं कि बाराबंकी के थाना रामनगर कस्बे
के रहने वाले सहारा इंडिया के एजेंट संदीप मौर्या ने सुबह फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली, उसने उपनी निजी वजहों से आत्महत्या की थी लेकिन पड़ोस में
रहने वाले 13 वर्षीय बच्चे के लिए ये खेल सरीखा था.

कुमार अभिषेक/रेहान मुस्तफा [Edited By: मोहित ग्रोवर]
बाराबंकी, 27 जुलाई 2018, अपडेटेड 07:01 IST
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी
से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 13 साल का नाबालिग फांसी
लगाने की नकल कर रहा था, लेकिन इस मजाक के चक्कर में अपनी ही जान गंवा
बैठा. नाबालिग के पड़ोस में एक व्यक्ति ने फांसी लगा अपनी जान दी थी, जिसे
देख उसने भी घर आकर ऐसा ही किया.
दरअसल, हुआ यूं कि बाराबंकी के थाना रामनगर कस्बे के
रहने वाले सहारा इंडिया के एजेंट संदीप मौर्या ने सुबह फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली, उसने उपनी निजी वजहों से आत्महत्या की थी लेकिन पड़ोस में
रहने वाले 13 वर्षीय बच्चे के लिए ये खेल सरीखा था.
मृतक के पड़ोसी बदलू का 13 वर्षीय पुत्र बलराम घटना को
देखने गया था और जब देख कर लौटा तो फांसी की नकल करने लगा. घर के बाहर के
छप्पर में गमछा बांध कर गले तखत के नीचे कूद गया, गमछा गले में फंस गया और
उसकी जान चली गई. कुछ देर बाद बगल के ही लोगों ने जब उसको लटके देखा तो शोर
मचाया मगर तब तक वह मर चुका था.
घटना के समय घर पर कोई नहीं था जब परिजनों को सूचना
मिली, तो वह भाग कर आए. बच्चे की लाश देखकर माता-पिता का उनका रो-रो कर
बुरा हाल था. वहीं पुलिस ने पंचनामा भर कर देर रात शव को पोस्टमॉर्टम के
लिए भेज दिया था.
0 comments:
Post a Comment