Friday, July 6, 2018

भारत में घटी सैमसंग के इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत, जानें नया दाम

Samsung Galaxy A6+ Samsung Galaxy A6+
नई दिल्ली, 07 जुलाई 2018, अपडेटेड 10:44 IST

Samsung के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A6+ की कीमत भारत में कम की गई है. ग्राहकों के लिए अब ये स्मार्टफोन 23,990 रुपये की नई कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपये तक घटाई गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को नई कीमत में अमेजन इंडिया की वेबसाइट और पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें पेटीएम मॉल पर नई कीमत के साथ 3,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. ग्राहक सैमसंग के इस स्मार्टफोन को ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Galaxy A6+ को इस साल मई में  Galaxy A6, Galaxy J6 , और Galaxy J8 के साथ लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की पुरानी कीमत 25,990 रुपये थी.
Samsung Galaxy A6+ के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy A6+ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6 इंच का है और यह फुल एचडी प्लस एमोलेड है. यह स्मार्टफोन भी दो मेमोरी वेरिएंट के साथ उपलब्ध है एक में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी मिलेगी, जबकि दूसरे में 4GB के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.
इस स्मार्टफोन में 1.8GHz का प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 3,500mAh की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/ 1.9 है.
कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स में स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं. इनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं.

Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support