हरमीत सिंह होंगे पाकिस्तान के पहले सिख समाचार-वाचक
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चकेसर निवासी हरमीत सिंह ‘पब्लिक न्यूज’ चैनल में बतौर एंकर चुने गए हैं
Updated On: Jun 30, 2018 04:55 PM IST
0

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चकेसर निवासी हरमीत सिंह ‘पब्लिक न्यूज’ चैनल में बतौर एंकर चुने गए हैं.
मीडिया हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया गया और उसके साथ लिखा गया, 'पाकिस्तान का पहला सिख समाचार एंकर हरमीत सिंह केवल पब्लिक न्यूज पर.'
हाल ही में मनमीत कौर पाकिस्तान में पहली महिला सिख संवाददाता बनी थीं.
सिंह ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के मीडिया उद्योग में सफल होने में हमेशा से दिलचस्पी रखता था.' उन्होंने कहा, 'मैंने मीडिया में आने के लिए कोई धार्मिक कार्ड नहीं खेला. मैंने अपनी पहचान बनाने से पहले बहुत मेहनत की और बहुत काम किया है

0 comments:
Post a Comment