आपकी परमिशन के बिना नहीं खुलेगा कोई ऐप
Monday, July 09, 2018 3:13 PM
किसी को फोन देने पर हमेशा दर रहता है कि कहीं हमारी पर्सनल चीज़ ना देख ले. ऐसे में किसी को फोन देने पर भी पुरा ध्यान उसी में लगा रहता है. मगर सोचिए कि अगर फोन देने पर आपकी परमिशन के बिना कुछ और ना खोल पाए तो. जी हां हमारे फोन में एक ऐसी सेटिंग मौजुद है जिससे यूज़र कि इजाज़त कि बिना कुछ और एक्सेस नहीं कर पाएगा. इसके लिये फोन की सेटिंग में जाएं इसमें मौजुद security पर tap करें इसमें pin windows का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करके on कर दें. अब recent tab में जाकर pin साईन को on कर दें. इसके बाद जो भी app आप ओपेन करके देंगे उसके अलावा कोई और ऐप नहीं खोली जा सकेगी.
Monday, July 09, 2018 3:13 PM
किसी को फोन देने पर हमेशा दर रहता है कि कहीं हमारी पर्सनल चीज़ ना देख ले. ऐसे में किसी को फोन देने पर भी पुरा ध्यान उसी में लगा रहता है. मगर सोचिए कि अगर फोन देने पर आपकी परमिशन के बिना कुछ और ना खोल पाए तो. जी हां हमारे फोन में एक ऐसी सेटिंग मौजुद है जिससे यूज़र कि इजाज़त कि बिना कुछ और एक्सेस नहीं कर पाएगा. इसके लिये फोन की सेटिंग में जाएं इसमें मौजुद security पर tap करें इसमें pin windows का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करके on कर दें. अब recent tab में जाकर pin साईन को on कर दें. इसके बाद जो भी app आप ओपेन करके देंगे उसके अलावा कोई और ऐप नहीं खोली जा सकेगी.
0 comments:
Post a Comment