Thursday, July 26, 2018

Mi A2 का ये वेरिएंट भारत में नहीं होगा लॉन्च, ये है वजह

Mi A1 भारत में काफी पॉपुलर हुआ है और अब बारी है इसके अगले वर्जन यानी Mi A2 की. यूरोपियन बाजार में लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारतीय बाजार में  इसके सभी वेरिएंट्स लॉन्च होंगे ये नहीं ये जानिए.
Mi A2 Mi A2
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2018, अपडेटेड 13:57 IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर ने हाल ही मे स्पेन में Mi A2 और Mi A2 Lite लॉन्च किया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स के कई वेरिएंट हैं. लेकिन भारत में ये सभी लॉन्च नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबित भारत में Mi A2 Lite नहीं लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अब तक कंपनी इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 
इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आ रही है कि कंपनी Mi A2 के सभी मेमोरी वेरिएंट्स भी भारत में नहीं लॉन्च करेगी. गौरतलब है कि Mi A2 का बेसिक वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और अब खबर है कि यही वेरिएंट भारतीय मार्केट में नहीं आएगा.
भारत में Mi A2 के दो वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं. इनमें से एक में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी होगी , जबकि दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी. मेमोरी वेरिएंट की वजह से संभव है कस्टमर्स की जेब पर भी असर पड़ेगा.
भारत में Mi A2 अगले महीने लॉन्च हो रहा है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं और इसे 8 अगस्त को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा. यूरोपिन मार्केट में Mi A2 की कीमतें 249 यूरो (लगभग 20,071 रुपये) से शुरू होती हैं, जबकि 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 22,489 रुपये) है. उम्मीद की जा सकती है भारत में कंपनी इसे आक्रामक कीमत के साथ लॉन्च करेगी.
Mi A2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सMi A2 में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.99 इंच की है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. यह स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलता है जो ऑक्टाकोर है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड दिया गया है और कंपनी ने वादा किया है कि जल्दी Android P का अपडेट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन के तीन मेमोरी वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं.
कीमतों की बात करें तो Mi A2 के 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 249 यूरो है, जबिक 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 279 यूरो है. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी है जिसकी कीमत 349 यूरो रखी गई है.
कंपनी का दावा है कि 20 मेगापिक्सल सेंरस सुपर पिक्सल टेक्नॉलॉजी पर काम करता है और इससे तस्वीरें ब्राइट क्लिक होती हैं. यूजर्स इसे मैनुअल मोड से भी एनेबल कर सकते हैं. सेल्फी के लिए भी इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के कैमार ऐप में गूगल लेंस पहले से ही होगा. गूगल लेंस एक फीचर है जो ऑब्जेक्ट को स्कैन करके उसके बारे में आपको जानकारी देता है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support