महिला कैदियों का रोज होता है रेप, नॉर्थ कोरियाई जेलों में 'नर्क' है Life

1
/
10
नॉर्थ कोरिया दुनिया का सबसे रहस्यमय देशों में से
एक है. लेकिन समय-समय पर यहां के कई खौफनाक बातें सामने आती रही है. हाल ही
में नॉर्थ कोरिया के जेल में गार्ड का काम कर चुकी लिम हाई-जिन ने मीडिया
को इन जेलों की घिनौनी सच्चाई बताई.

2
/
10
लिम ने चीन के बॉर्डर के पास बने कैम्प 12 में 17
साल की उम्र से गार्ड की नौकरी करना शुरू किया था. यहां करीब 7 सालों तक
काम किया था.

3
/
10
लिम ने बताया कि इन जेलों में काम करने वाले
गार्ड्स महिला कैदियों के साथ रेप करते हैं. एक बार उन्होंने अपनी आंखों के
सामने एक महिला कैदी को जिन्दा जलते देखा था।

4
/
10
लिम ने अपने खुलासे में बताया कि यहां जेल में काम
करने वाले गार्ड्स को ये निर्देश दिए जाते हैं कि कैदियों को इंसान नहीं
जानवर समझें.

5
/
10
उन्होंने जेल में कैदियों को भूख से तड़पकर मरते हुए
भी देखा. एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब दो कैदी जेल से
भाग गए, तो उनके परिवार के 6 लोगों को मार दिया गया.

6
/
10
बाद में उन दोनों भाइयों को भी मौत के घाट उतार दिया गया. कैदी की गलती इतनी थी कि उसने एक गार्ड को परेशान किया था.

7
/
10
इन जेलों में कैदियों को सुबह 5 बजे उठा दिया जाता
है. उसके बाद इनसे लगातार 16 घंटे काम करवाया जाता है. इन्हें एक दिन की भी
छुट्टी नहीं दी जाती है.

8
/
10
अगर किसी से कोई गलती हो जाए, तो उन्हें भूखा रखा जाता है. कई बार जिम ने कैदियों को सांप पकड़कर खाते हुए भी देखा था.

9
/
10
नार्थ कोरिया के इन जेलों, जिसे लेबर कैंप भी कहते
हैं, वहां करीब 2 लाख से ज्यादा लोग बंद हैं. लिम के मुताबिक, इस जगह के
अंदर टाइट सिक्युरिटी रहती है. जिम ने अंदर कैदियों की सड़ती हुई लाशें भी
देखने की बात बताई।

10
/
10
वहीं कुछ दिनों पहले इन जेलों की सीक्रेट फोटोज जारी की गई थी. ये फोटोज सैटेलाइट के जरिए चोरी से खींची गई थी.
0 comments:
Post a Comment