Monday, July 2, 2018

FACEBOOK फ्रेंड से मिलने लगी चंडीगढ़ की युवती, असलियत जान भागी तो फंसी मुसीबत में

Publish Date:Mon, 02 Jul 2018 09:00 PM (IST)

FACEBOOK फ्रेंड से मिलने लगी चंडीगढ़ की युवती, असलियत जान भागी तो फंसी मुसीबत में
एनआरआइ युवती एक सफाईकर्मी युवक के जाल में फंस गई। युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई और अब इसके बदले पांच करोड़ रुपये की डिमांड कर रहा है।
जेएनएन, चंडीगढ़। चंडीगढ़ निवासी एक एनआरआइ युवती की दिल्ली निवासी युवक से फेसबुक के जरिये दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे नजदीकियों में बदली। युवती दिल्ली में रहने लगी। लेकिन, इस बीच युवती को पता चला कि जिस युवक के जाल में वह फंसी है वह तो सफाई कर्मी है। इसके बाद युवती चंडीगढ़ आ गई। इस पर युवक उसे तंग करने लगा। यही नहीं, युवक ने उसे कहा कि अगर उसने उसे पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो वह उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
सेक्टर-19 थाना पुलिस ने छानबीन के बाद कर केस को साइबर सेल टीम को सौंप दिया हैं। सेक्टर-19 निवासी 24 वर्षीय एनआरआइ युवती ने बताया कि वह पिछले कुछ साल से दिल्ली में रह रही थी। इस दौरान फेसबुक पर दिल्ली के ही मनीष नामक एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। देखते-देखते उनकी दोस्ती बढ़ गई और दोनों ने एक-दूसरे से मिलना शुरू कर दिया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support