Sunday, July 22, 2018

तंत्र-मंत्र के बहाने रेप कर महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला जलेबी बाबा गिरफ्तार

हरियाणा के फतेहाबाद जिले की घटना हरियाणा के फतेहाबाद जिले की घटना
नई दिल्ली, 22 जुलाई 2018, अपडेटेड 23 जुलाई 2018 03:46 IST
 
 हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में एक महंत अमरपुरी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से महिलाओं की 120 अश्लील वीडियो बरामद की गई है. आरोपी महंत को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
इंस्पेक्टर बिमला देबी ने बताया कि अब तक 120 अश्लील वीडियो बरामद हुई हैं. अगर कोई महिला इसके पास अपनी समस्या लेकर आती, तो यह तंत्र-मंत्र से ठीक करने की बात करता और फिर उनकी न्यूड वीडियो बना लेता था. इसके बाद आरोपी अमरपुरी उनको ब्लैकमेल करता था. उनसे पैसे मांगता था और धमकी देता था.
उन्होंने बताया कि अमरपुरी के आश्रम में रेड के दौरान काफी चीजें बरामद हुई हैं. इसमें जड़ी-बूटी, नशे की गोलियां, झाड़ फूंक करने के लिए लोहे की छड़ी, भभूत और प्रसाद के कई पैकेट मिले हैं. उन्होंने बताया कि अमरपुरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 292, 506, 384 और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अमरपुरी की हवस की शिकार हुई महिलाओं से सामने आने और शिकायत करने की अपील की गई है. पुलिस ने कहा कि ऐसी महिलाओं की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे में बाबा अमरपुरी का आश्रम बना है. वह 14 साल पहले इलाके में ही रेहड़ी पटरी पर जलेबी की दुकान लगाता था. इसी वजह से इसे लोग जलेबी बाबा के नाम से भी जानते हैं. उसकी जब तक अश्लील वीडियो सामने नहीं आई थी, तब तक आश्रम में लोगों की भीड़ जमा होती थी.
इस बीच बाबा के काले कारनामों का खुलासा होने के बाद लोगों के होश उड़ गए. बाबा ने जानबूझकर रिहाइशी इलाके में आश्रम बनाया था. इलाके के रहने वाले लोगों का कहना है कि आरोपी बाबा पहले जलेबी और पकौड़ी की दुकान लगाता था. इसके बाद अचानक महंत बन गया. तंत्र-मंत्र करने लगा. लोग अपनी समस्याएं लेकर उसके पास जाने लगे.
एक पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी बाबा एक बार रेप के आरोप में 9 महीने जेल की सजा काट चुका है. वह तंत्र-मंत्र के जरिए महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. उसके पास महिलाएं अपनी परेशानी लेकर आती थीं. कोई घरेलू कलह से दुखी होता, तो कोई बीमारी से परेशान होता था. आरोपी उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ रेप करता था.
इस दौरान वह महिलाओं की वीडियो बना लेता था. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करते हुए उन्हें हवस का शिकार बनने के लिए मजबूर करता था. उनसे पैसे ऐंठता था. इसी बीच दो महिलाओं ने उसकी काली करतूतों का खुलासा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को लेकर पंजाब गई हुई है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support