Friday, July 20, 2018

दाती महाराज के मामले में हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस

इस मामले में दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं इस मामले में दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं
पूनम शर्मा [Edited by: परवेज़ सागर]
नई दिल्ली, 20 जुलाई 2018, अपडेटेड 21:47 IST

दाती महाराज पर बलात्कार के मामले में FIR दर्ज कराने वाली पीड़िता ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी एक याचिका लगाई है. जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. बलात्कार का मामला दर्ज करवाने वाली पीड़िता ने दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. पहला सवाल दाती महाराज को अब तक गिरफ्तार न किए जाने को लेकर है.
दिल्ली पुलिस को नोटिस का जवाब देने के लिए 4 हफ्ते का वक्त दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दिया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को करेगा. दरअसल, पीड़िता की तरफ से लगाई गई याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस के बजाय सीबीआई को सौंप दी जाए. क्योंकि पीड़िता को दिल्ली पुलिस और उसकी जांच पर भरोसा नहीं है.
पीड़िता की तरफ से यह भी कहा गया है कि दाती महाराज के शनिधाम पर दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना पहले से ही है. लिहाजा इस जांच में टालमटोल करके दाती महाराज को बचाने की कोशिश खुद दिल्ली पुलिस कर रही है.
पीड़िता को इस बात का भी डर है कि बलात्कार की इस घटना की FIR दर्ज कराने के बाद से ही उसकी जान को खतरा है. अब तक दाती महाराज की गिरफ्तारी ना होने से उसका डर और बढ़ गया है.
हाई कोर्ट ने पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस यूं तो कई बार दाती महाराज को पूछताछ के लिए बुला चुकी है, लेकिन अभी तक इस मामले में दाती महाराज की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है.

Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support