Wednesday, July 11, 2018

गुजरात में मोहन भागवत ने कहा- अगर बोला तो मेरी नौकरी चली जाएगी, क्या मायने?

संघ प्रमुख, मोहन भागवत, फाइल फोटो संघ प्रमुख, मोहन भागवत, फाइल फोटो
अहमदाबाद, 12 जुलाई 2018, अपडेटेड 08:30 IST

अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की सालाना बैठक में शामिल होने राजकोट पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से एयपोर्ट पर पत्रकारों ने जब सवाल पूछना चाहा तो भागवत ने जवाब दिया अगर बोला तो मेरी नौकरी चली जाएगी.
दरअसल 15 से 17 जुलाई तक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय सालाना बैठक गुजरात के सोमनाथ मे होने वाली है. जिसके मद्देनजर संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 से 18 जुलाई तक सोमनाथ में रहेंगे. इसी बैठक मे शामिल होने जब संघ प्रमुख मोहन भागवत, संघ के प्रचार प्रमुख और सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य के साथ राजकोट एयरपोर्ट पर पहुंचे तब पत्रकारों के सवाल पर उन्होने कहा दिया कि अगर बोला तो मेरी नौकरी चली जायेगी, बोलने का काम किसी और को दिया गया है.
तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक मे  संघ के सर कार्यवाह भय्याजी जोशी के अलावा सभी सह सर कार्यवाह, कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्र प्रचारक, प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक भाग लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक मे आगामी लोकसभा व तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के सामाजिक, सांस्कृतिक व अध्यात्मिक विकास के मुद्दों पर मंथन होगा.
संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमनाथ पहुंचकर सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे गिर सोमनाथ जिले के स्थानीय कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों से मिलेंगे. शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी गुजरात आ रहे हैं, माना जा रहा है कि शाह भी सोमनाथ मे भागवत से मिलेंगे.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support