Tuesday, July 3, 2018

शाह आज पूर्वांचल मिशन पर, काशी-गोरखपुर और अवध को साधने की कोशिश

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
मिर्जापुर\वाराणसी, 04 जुलाई 2018, अपडेटेड 08:21 IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने और जमीनी हकीकत को समझने के लिए राष्ट्रव्यापी यात्रा कर रहे हैं. इस कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी और मिर्जापुर पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि वे इस दौरे से पूर्वांचल को साधने की कोशिश करेंगे.
दौरे का पूरा कार्यक्रम
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी पहुंचने से पहले मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12 बजे काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के विस्तारकों के साथ मिर्जापुर में बैठक करेंगे.
शाह दोपहर 2 बजे काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के की लोकसभा संचालन समिति के साथ बैठक करके जमीनी हकीहत को समझेंगे.
मिर्जापुर के बाद शाह देर शाम पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. वे यहां शाम 6 बजे बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में लगभग 2000 सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक करेंगे. सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी ऐसे लोगों को जोड़ने में जुटी हुई है जो पार्टी की विचारधारा को मानते हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार-प्रसार और पार्टी की विचारधारा को फैलाने में फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप काफी कारगर हथियार साबित हो सकते हैं. ऐसे में शाह बैठक में फेसबुक, ट्विटर  व अन्य सोशल साइट्स पर किस तरीके से तथ्यों के साथ जवाब देना है इसको लेकर के विचार-विमर्श करेंगे.
अमित शाह रात्रि विश्राम के लिए वाराणसी के अस्सी इलाके के अमेठी कोठी में रात्रि भोज के साथ शहर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी के आगामी दौरे को लेकर बातचीत भी करेंगे.
इसके बाद गुरुवार को सुबह बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से ताज नगरी आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि इस दौरे में शाह पूर्वांचल के मतदाताओं की मनोभावना समझकर उसके मुताबिक पार्टी को रणनीति तैयार करने की सलाह देंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में बसपा ने सीट भले ही नहीं जीती थी, लेकिन उसके प्रत्याशियों को सपा से भी ज्यादा वोट मिले थे. ऐसे में गठबंधन के बाद हालात बहुत अनुकूल नहीं हैं. मुलायम सिंह यादव द्वारा आजमगढ़ सीट छोड़ने के बाद बीजेपी ने यहां अपनी नजर गड़ा दी है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support