Monday, July 9, 2018

डॉ. हाथी की मौत से सदमे में दयाबेन-जेठालाल, टप्पू का इमोशनल पोस्ट

जेठालाल-दयाबेन जेठालाल-दयाबेन
नई दिल्ली, 10 जुलाई 2018, अपडेटेड 11:07 IST

सोमवार को टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन हो गया. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. उनके निधन पर देशभर के कलाकार और रंगकर्मी दुख जता रहे हैं. तारक मेहता की टीम सदमे में है. जैसे ही उनके निधन की खबर आई शो की शूटिंग कैंसल कर दी गई. शो के लीड एक्टर्स दयाबेन-जेठालाल सदमे में हैं. साथ ही टप्पू ने डॉ. हाथी के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
सदमे में दिशा वकानी
दिशा वकानी यानि दयाबेन ने डॉक्टर हाथी के निधन पर दुख जताते हुए TOI से कहा, ''मैं इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रही कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. ये शॉकिंग से भी परे है. वे काफी अच्छे इंसान थे. जैसे वे ऑनस्क्रीन थे वैसे ही ऑफस्क्रीन भी. उन्हें खाना और खिलाना बहुत पसंद था. मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान वे खासतौर पर मेरे लिए गुलाब जामुन लाते थे. जबसे ये खबर जानी है मैं खुद को संभाल नहीं पा रही हूं. ये और भी ज्यादा शॉकिंग इसलिए है क्योंकि उनकी सेहत सही थी.''
किराए का मकान लेना भी था मुश्किल, एक शो से बदली डॉ हाथी की जिंदगी
शो के लाफिंग बुद्धा थे डॉक्टर हाथी- दिलीप जोशी
दिलीप जोशी (जेठालाल) ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ''ये खबर सुनकर मैं दुखी हूं और सदमे में हूं. मैं फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ हूं. जब ये घटना हुई, मुझे टीम मेंबर्स के फोन आने लगे. मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा कि वे हमारे बीच नहीं रहे.'' दिलीप जोशी ने डॉक्टर हाथी को शो तारक मेहता का लाफिंग बुद्धा बताया. कहा कि वे एक शानदार इंसान थे.
टप्पू ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
शो में टप्पू का रोल निभाने वाले भव्या गांधी ने डॉक्टर हाथी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही इमोशनल कैप्शन लिखा है. फोटो में भव्या और कवि कुमार आजाद एक-दूसरे को हग कर रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा- I will hold on to this hug...sleep in ease. बता दें, भव्या ने शो में दयाबेन और जेठालाल के बेटे का रोल निभाया था. पिछले साल उन्होंने शो को अलविदा कहा था.
कई सालों से TV पर हिट है तारक मेहता का शो, अब नहीं दिखेगा ये एक्टर
डॉ.  हाथी का अंतिम संस्कार आज
डॉक्टर हाथी का अंतिम संस्कार आज 12.30-1 बजे के बीच मुंबई के मीरा रोड, हिंदू श्मशान भूमि (जोर्गस पार्क) में किया जाएगा. बता दें, कवि कुमार आजाद का रोल बच्चों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ. शो में गोकुल धाम सोसाइटी में उनका शांत स्वभाव लोगों को दिल जीत लेता था. टीवी के अलावा वे बॉलीवुड फिल्म मेला और फंटूश में भी नजर आ चुके हैं.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support