1/ 6


बॉलीवुड की शान और ग्लोबल स्टार
दीपिका पादुकोण अब मैडम तुसाद म्यूज़ियम की शान बढ़ाने के लिए तैयार है. लंदन
में स्थित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में दीपिका का वैक्स स्टेचू स्थापित किया
जाएगा. अभिनेत्री इन दिनों लंदन में मौजूद है जहां वैक्स स्टेचू के लिए
दीपिका का माप लिया जा रहा है.
2/ 6


लंदन के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में
एक मापदंड के तहत प्रसिद्ध लोगों की प्रतिभा स्थापित की जाती है, ऐसे
लोगों की प्रतिभा जो अपने काम से विश्व मे अपनी गहन छाप छोड़ने में साकार
होते है. और ऐसा ही व्यक्तित्व ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण का है जो अपने
अभिनय कौशल और सौंदर्य से हर किसी का दिल जीत चुकी है और अब दीपिका पादुकोण
लंदन के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है.
3/ 6


अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए
2018 एक बेहतरीन साल साबित हुआ है जिसकी शुरुवात "पद्मावत" की रिकॉर्डतोड़
कमाई के साथ हुई थी. फ़िल्म "पद्मावत" में रानी पद्मिनी की भूमिका ने
दर्शकों के दिलो में घर कर लिया था परिणामस्वरूप 300 करोड़ की धमाकेदार कमाई
करने वाली यह इस साल की पहली फ़िल्म थी.
4/ 6


इसके अलावा महिला दिवस के मौके
पर वैराइटी मैगज़ीन ने एक सूची जारी की थी जिसमें दुनिया भर में महिलाओं को
उनके काम से होने वाले प्रभाव के लिए सम्मानित किया गया था. इस सूची में
भारत की लीडिंग अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सिनेमा में उनके योगदान और
परोपकारी प्रयासों में भाग लेने के साथ-साथ विवादों को सरलता से संभालने के
लिए सम्मानित किया गया था.
5/ 6


इसी के साथ, दीपिका बॉलीवुड की
एकमात्र अभिनेत्री है जिसने महिला नेतृत्व वाली फिल्म के साथ 300 करोड़
क्लब में प्रवेश किया था. इस साल टाइम्स की 100 प्रभावशाली लोगो की सूची
में शामिल होने वाली एकमात्र अभिनेत्री का ख़िताब अपने नाम कर के दीपिका
सबको गर्वित महसूस करवा चुकी है. अभिनेत्री ने एमईटी गाला और कांन्स 2018
में अपनी शानदार उपस्थिति के साथ भी हर किसी का दिल जीत लिया था.
6/ 6


0 comments:
Post a Comment