भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा बनने वाली हैं 'डायन'
इस शो में मोना के किरदार का नाम 'मोहना' होगा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए स्टार प्लस से जुड़ने और 'नजर' का हिस्सा बनने की खबर शेयर की.
news18 hindi | July 20, 2018, 9:37 AM IST
1/ 5
बिग बॉस 10 में आने के बाद मोनालीसा रातोंरात स्टार बन गईं. अब तक जो एक्ट्रेस केवल भोजपुरी फैन्स के बीच पॉपुलर थीं, वह इस शो के बाद घर घर में पहचानी जाने लगीं. इसी शो के दौरान उनकी शादी भी हुई और इसके बाद उनके पास काम की लाइन लग गई.
2/ 5
बंगाली वेब सीरीज दुपुर ठाकुर सीजन 2 में झूमा बोदी का किरदार निभाने के बाद अब वह स्टार प्लस पर नजर आने वाली हैं. जी हां मोनालीसा को स्टार प्लस का एक शो ऑफर हुआ है. यह शो जल्द शुरू भी होने वाला है.
3/ 5
मोनालीसा 'नजर' नाम से शुरू हो रहे स्टार प्लस के नए शो में नजर आएंगी. मोना इसमें 'डायन' के रोल में नजर आएंगी. यह शो 'हर शाख पर उल्लू बैठा है' को रिप्लेस करेगा और 30 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी.
0 comments:
Post a Comment