Wednesday, July 4, 2018

रिलायंस की AGM, JioPhone का नया मॉडल लॉन्च

Representational Image Representational Image
नई दिल्ली, 05 जुलाई 2018, अपडेटेड 11:28 IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 41वीं एजीएम के दौरान कंपनी ये ऐलान कर रही है.
LIVE
जियो फोन में ये होंगे बदलाव- तीन बड़े बदलाव  नए ऐप्स का सपोर्ट 
- YouTube, Facebook और WhatsApp अब जियो फोन पर होगा उपलब्ध
-- बोल कर यूज कर सकेंगे वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब
-- डेमोंस्ट्रेशन के दौरान दिखाया जा रहा है कि कैसे इन सर्विस को यूज किया जा सकता है
JIO Phone 2 का हुआ ऐलान
गीगा राउटर का हुआ ऐलान, गीगा फाइबर का भी हुआ ऐलान
जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स का भी हुआ ऐलान
मुकेश अंबानी ने गिनाईं हैं ये उपलब्धियां
219 मिनट्स प्रति दिन जियो यूजर्स इस सिम को यूज करता है
नेटवर्क कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है, हम 99 फीसदी आबादी को कवर करेंगे जहां 4G कनेक्टिविटी होगी हम इस रास्ते पर तेजी से हैं
215 मिलियन कस्टमर्स
हम एक्स्ट्रा इनवेस्ट किए हुए कस्टमर्स को तेजी से बढ़ाएंगे
TRAI स्पीड टेस्ट डेटा ने जियो को फास्टेस्ट नेटवर्क का दर्जा दिया है
जियो फोन
25 मिलियन जियो फोन यूजर्स हैं भारत में
हम जियो फोन को दूसरे लेवल पर ले जा रहे हैं
नए ऑप्शन मिलेंगे जियो फोन में
ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
भारत ग्लोबल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड रैंकिंग में काफी नीचे है
टॉप-5 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में भारत को लाया जाएगा अगले कुछ सालों में
जियो ने 2500 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए हैं फाइबर कनेक्टिविटी में
अब फाइबर कनेक्टिविटी को 1100 शहरों में पहुंचाया जाएगा जहां घर में इसे पहुंचाया जाएगा 
जियो गिगाफाइबर का ऐलान
इशा आकाश स्टेज पर हैं


Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support