Thursday, July 12, 2018

बेटा चाहती हैं या बेटी? शाहिद की पत्नी मीरा ने दिया ये जवाब

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
नई दिल्ली, 12 जुलाई 2018, अपडेटेड 23:38 IST

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ समय पहले मीरा-शाहिद ने अनोखे अंदाज में दूसरी बार मम्मी-पापा बनने की गुड न्यूज शेयर की थी.
हाल ही में जब मीरा से पूछा गया कि वे और शाहिद बेटा चाहती हैं या बेटी? मीरा ने जवाब दिया, मुझे नहीं पता, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मीरा एक बेटी की मां हैं."
दूसरी बार पापा बनेंगे शाहिद, ऐसे शेयर की खुशखबरी
बता दें कि पिछले साल दिए इंटरव्यू में दोनों ने ही माना था कि वो अपनी फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. जब मीरा से पूछा गया था कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ कब शुरू करेंगी तो उन्होंने कहा था कि पहले मैं दूसरा बच्चा प्लान करूंगी, फिर फैसला लूंगी.
शाहिद ने भी कहा था कि मीरा बस 22 साल की हैं. वो दूसरा बच्चा जल्द चाहती हैं. उसके बाद वो फ्री होकर जो मन करे वो करना चाहती हैं. बता दें कि उनकी पहली बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support