Saturday, July 14, 2018

जम्मूः बीजेपी विधायक पर पत्नी ने लगाए छात्रा से अवैध संबंध के आरोप

इस मामले को लेकर बीजेपी अनुशासन समिति ने गगन और मोनिका को तलब किया था इस मामले को लेकर बीजेपी अनुशासन समिति ने गगन और मोनिका को तलब किया था
जम्मू, 14 जुलाई 2018, अपडेटेड 19:45 IST

जम्मू की आरएसपुरा विधानसभा से बीजेपी विधायक गगन भगत पर एक छात्रा के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि भगत की पत्नी मोनिका हैं, जिन्होंने सरेआम अपने पति पर एक कॉलेज की छात्रा के साथ संबंध रखने और उससे शादी करने का इल्जाम लगाया है.
पीटीआई के मुताबिक आरोप लगाने वाली विधायक की पत्नी मोनिका भगत भी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव हैं. मोनिका ने सरेआम अपने विधायक पति पर एक कॉलेज की छात्रा से संबंध रखने का आरोप लगाया है. इस बात से विधायक गगन भगत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बीजेपी एमएलए का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उनका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है.
छात्रा ने भी मोनिका के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है. उसने कहा कि ये उसे बदनाम करने की कोशिश है. हालांकि छात्रा के पिता ने कुछ समय पहले भाजपा विधायक पर कॉलेज से उनकी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था. ये मामला इतना बढ़ा कि बीजेपी की अनुशासन समिति के पास जा पहुंचा.
वहां गगन और मोनिका की अलग-अलग पेशी हुई. वहां भगत ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी को हर महीने एक लाख रुपये दे रहे हैं. जबकि मोनिका ने अपना पक्ष रखते हुए इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया. उसने कहा कि अप्रैल में जज के सामने गुजारा भत्ता फार्म पर गगन ने साइन किए थे, लेकिन उन्हें एक पैसा भी नहीं मिला.
बीजेपी एमएलए गगन भगत और बीजेपी नेत्री मोनिका की शादी को 13 साल बीत गए हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा 12 साल का है और बेटी अभी 4 साल की है. मोनिका इस बात से भी इनकार कर दिया कि उनका पति के साथ कोई तलाक का केस चल रहा है. मोनिका का दावा है कि बीजेपी विधायक 19 वर्षीय छात्रा से शादी कर उसके साथ रह रहे हैं.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support