Monday, July 16, 2018

जिस साले की शादी में नाच कर स्टार बने थे डब्बूजी, उन्हें मारी गई गोली

डब्बू जी के साले को गोली मारी गई डब्बू जी के साले को गोली मारी गई
ग्वालियर, 16 जुलाई 2018, अपडेटेड 17:25 IST

गोविंदा से लेकर सलमान खान तक बॉलीवुड के दिग्गजों के रातोंरात चहेते बने मध्य प्रदेश के डांसिंग स्टार डब्बू जी के साले को गोली मार दी गई है. गौरतलब है कि जिसे गोली मारी गई है, उसी की शादी में डांस कर डब्बू जी देखते देखते सितारा बन गए थे.
एक डांस ने बदली डब्बू अंकल की किस्मत, मिल रहे हैं शो के ऑफर
विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी के साले कुशाग्र को किसी अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति ने गोली मार दी. घटना ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र के उदाजी में घटी. बताया जा रहा है कि कुशाग्र की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कुशाग्र के पैर में गोली लगी है. गोलीबारी की यह घटना दिन दहाड़े घटी और आसपास मौजूद लोगों ने कुशाग्र को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है.
आखिर स्टार बन ही गए डब्बू अंकल, सलमान के साथ वाला वीडियो भी वायरल
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है. डब्बू जी का परिवार कुशाग्र से मिलने के लिए विदिशा से ग्वालियर रवाना हो गया है. बताया जा रहा है कि कुशाग्र श्रीवास्तव वही हैं, जिनकी शादी में संजीव श्रीवास्तव का वो डांस लीक हुआ था जिसके चलते वे मशहूर हो गए थे.


Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support