Tuesday, July 17, 2018

89 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, स्लिम लुक में दिखती हैं ऐसी



  • 89 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, स्लिम लुक में दिखती हैं ऐसी
    1 / 7
    भूमि पेडनेकर ने महज 4 फिल्में कर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. पहली फिल्म ''दम लगा के हईशा'' में ओवरवेट महिला के रोल में उन्हें हर किसी ने नोटिस किया. लेकिन 2017 में जब उनकी दूसरी फिल्म आई तो उनके गजब के ट्रांसफॉर्मेशन और मेकओवर ने सभी को चौंका दिया. लोगों को भूमि का स्लिम और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.
  • 89 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, स्लिम लुक में दिखती हैं ऐसी
    2 / 7
    भूमि को उनके 'फैट टू फिट' लुक के लिए खूब सराहा जाता है. पहले गोलू-मोलू और क्यूट सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस अब सेक्सी और फिट नजर आती हैं. उनके वजन कम करने की कहानी यकीनन ही कई लड़कियों को प्रेरणा देती है. भूमि ने पहली फिल्म ''दम लगा के हईशा'' के किरदार के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था.
  • 89 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, स्लिम लुक में दिखती हैं ऐसी
    3 / 7
    फिल्म ''दम लगा के हईशा'' के दौरान उनका वजन 89 किलो था. 2015 में फिल्म रिलीज के तुरंत बाद एक्ट्रेस ने अपने मोटापे पर काम करना शुरू किया. कड़ी मेहनत की बदौलत 2017 तक उनका वजन 57 किलो हो गया.
  • 89 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, स्लिम लुक में दिखती हैं ऐसी
    4 / 7
    एक इंटरव्यू में जब भूमि से पूछा कि क्या वह रोल के लिए फिर से वजन बढ़ाने को तैयार हैं? इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे 27 किलो वजन घटाने के लिए 3 साल लग गए. लड़कों और लड़कियों का बॉडी मैकेनिज्म अलग होता है. लड़कों के लिए वजन घटाना या बढ़ाना आसान होता है, लेकिन मुझे यह प्रोसीजर बेहद टफ लगा. हर कलाकार अपने रोल के अनुसार वजन घटाता और बढ़ाता है. लेकिन मैं दोबारा से 27 किलो कभी नहीं बढ़ाऊंगी.''
  • 89 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, स्लिम लुक में दिखती हैं ऐसी
    5 / 7
    भूमि पेडनेकर कहती हैं, ''लड़कियों के मोटापे पर बहुत सारी डिबेट होती है. मुझे अब तक वजन कम करने के लिए सभी से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले. वजन घटाने और बढ़ाने का सिलसिला अब मेरे लिए खत्म हो चुका है. मुझे खुशी है दर्शकों ने मुझे दोनों रूप में स्वीकार किया.''
  • 89 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, स्लिम लुक में दिखती हैं ऐसी
    6 / 7
    बता दें, भूमि ने 2015 में ''दम लगा के हईशा'' से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके शानदार अभिनय को खूब सराहा गया. इसके बाद 2017 में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा में काम किया. इसी साल उनकी एक और फिल्म शुभ मंगल सावधान भी रिलीज हुई.
  • 89 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, स्लिम लुक में दिखती हैं ऐसी
    7 / 7
    उनकी तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. इस साल वे वेब सीरीज फिल्म लस्ट स्टोरीज में दिखीं. अगले साल भूमि की फिल्म सोन चिरैया रिलीज होगी.
  • Share:

    0 comments:

    Post a Comment

    Side

    Popunder

    Blog Archive

    ok

    Definition List

    Unordered List

    Support