Tuesday, July 3, 2018

पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल



  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    1 / 12
    सूडान की एक कोर्ट ने नूरा हुसैन नाम की लड़की की मौत की सजा को 5 साल की जेल में बदल दिया है. नूरा के पति ने उसके साथ रेप किया था जिसके बाद उसने अपने पति की हत्या कर दी थी.  इस मामले से सूडान में चाइल्ड मैरिज और मैरिटल रेप पर चर्चा शुरू हो गई थी.


  • नूरा हुसैन के मामले ने पूरी दुनिया का अपना ध्यान अपनी ओर खींचा था. नूरा की उम्र अब 19 साल है और 35 वर्षीय पति की हत्या करने के जुर्म में उसे 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने पीड़िता के परिवार को मृत के परिजनों को 337,000 सूडानी पाउंड चुकाने के लिए भी कहा है.
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    3 / 12
    नूरा के वकील का कहना है कि वह जेल की सजा और जुर्माना दोनों के खिलाफ अपील की योजना बना रहे हैं. (IMAGE CREDIT: GETTY)
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    4 / 12
    नूरा ने बताया था कि जब वह केवल 15 साल की थी तब उसके घर वालों ने जबरन उसकी शादी करने के लिए मजबूर किया गया. 3 साल बाद आधिकारिक तौर पर शादी होने के बाद पति उसे हनीमून पर ले गया और उसके सेक्स से इनकार करने के बावजूद भी नहीं माना. (IMAGE CREDIT: GETTY)
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    5 / 12
    एक दिन बाद उसके पति ने फिर से उसके साथ रेप करने की कोशिश की. नूरा ने अपने पति की चाकू से मारकर हत्या कर दी. जब वह अपने परिवार के पास सपोर्ट के लिए पहुंची तो उसके अभिभावकों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. (IMAGE CREDIT: GETTY)
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    6 / 12
    हुसैन के मुताबिक, उसे 35 साल के शख्स के साथ रहने पर मजबूर किया गया. पहले दिन तो नूरा ने खाना खाने से इनकार कर दिया और कमरा छोड़कर चली गई. (IMAGE CREDIT: GETTY)
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    7 / 12
    शादी के नौवें दिन उसके रिश्तेदार आए. बकौल हुसैन, मेरे चाचा ने मुझे बेडरूम जाने के लिए कहा, जब मैंने ना कहा तो वह मुझे घसीटकर बेडरूम ले गए. उसके कजिन ने मुझे थप्पड़ मारे. उन सबने मेरे कपड़े फाड़ डाले. उसके अंकल मेरे हाथ-पैर पकड़े रहे. मैं रोती रहीं, चिल्लाती रहीं लेकिन उन्होंने मेरे कपड़े उतार दिए. उसके बाद उन लोगों ने कमरा छोड़ दिया. मुझे ब्लीडिंग हो रही थी, मैं निर्वस्त्र सोई. (IMAGE CREDIT: GETTY)
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    8 / 12
    अगले दिन मेरे पति ने मुझे जकड़ लिया और बिस्तर पर फेंक दिया. मैं लड़ रही थीं तभी मुझे तकिए के नीचे चाकू मिल गया. हम चाकू के लिए लड़ने लगे. उसने मेरे हाथ पर चाकू से वार किया. (IMAGE CREDIT: GETTY)
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    9 / 12
    कोर्ट ने हुसैन की कहानी को सच मानते हुए अपना फैसला सुनाया. बचाव पक्ष के वकील का आरोप था कि लड़की ने चाकू किचन से लिया था जबकि कोर्ट ने पीड़िता की यह बात मान ली कि उसे चाकू तकिए के नीचे मिला था.
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    10 / 12
    इस मामले की प्रतिक्रिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन हुए और दुनिया भर में नूरा के पक्ष में कई याचिकाएं दाखिल की गईं. सूडान के कानून के मुताबिक, शादी के लिए न्यूनतम उम्र 10 वर्ष है और यहां मैरिटल रेप अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता है.
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    11 / 12
    एमनेस्टी इंटरनैशनल ने एक बयान में कहा था कि हुसैन का मामला सूडान में बदलाव के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा.
  • पति के रेप करने पर पत्नी ने ले ली थी जान, हुई 5 साल की जेल
    12 / 12
    एमनेस्टी इंटरनैशनल पूर्वी अफ्रीका के रीजनल डायरेक्टर  सैफ मैगंगो ने कहा, नूरा अपने पति के हमले की पीड़िता था और आत्मरक्षा के लिए 5 साल की जेल न्याय नहीं है. सूडान में बदलाव की शुरुआत होनी चाहिए जिससे आगे किसी पीड़िता को सजा ना भुगतनी पड़े.
  • Share:

    0 comments:

    Post a Comment

    Side

    Popunder

    Blog Archive

    ok

    Definition List

    Unordered List

    Support