Thursday, July 12, 2018

नोएडा: किराये का घर लेने के बहाने करते थे लूट, एक महिला समेत 3 अरेस्ट

नोएडा पुलिस ने लुटेरों के एक गैंग का किया भंडाफोड़ नोएडा पुलिस ने लुटेरों के एक गैंग का किया भंडाफोड़
नई दिल्ली, 13 जुलाई 2018, अपडेटेड 07:51 IST

नोएडा पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो इतना शातिर था कि घर का मालिक उन्हें खुद ही अपने घर के अंदर बुला कर ले जाता. दरअसल, इस गैंग के निशाने पर वो घर होते जिनके बाहर टूलेट का बोर्ड लगा होता है.
ये लोग पहले ऐसे घरों का पता लगाते. उसके बाद गैंग की महिला मेंबर निशी अपने एक साथी के साथ उस घर में जाती और किराए पर मकान देखने के बहाने घर की रेकी कर लेती.
इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक, निशी इतनी शातिर थी कि वो बातों-बातों में ये भी पता लगा लेती कि घर में किस वक्त कम से कम लोग रहते हैं. सारी जानकारी लेने के बाद वो चले जाते और फिर बाद में वापस लौटते तो पूरा घर ही लूट लेते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग की महिला मेंबर निशी और उसके दो साथी रोहित और सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया है.
ये लूटेरे अपने पास अशोक चिन्ह के फर्जी विजिटिंग कार्ड रखते थे. जिस पर भारत सरकार लिखा रहता था जिसका यह लोग दुरुपयोग करते थे. आसानी से मकान मालिक को किराये पर मकान देने के लिए राजी कर लेते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के दौरान प्रयोग किया जाने वाले दो तमंचे, दो जिन्दा कारतूस, बीस हजार रुपये कैश और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस ने बाइक भी बरामद की है जो इन्होंने चोरी की थी. इन पर कई कई थानों में केस दर्ज है. वही इस गैंग का सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support