Monday, July 23, 2018

सोनम-आनंद के 'स्वीट किस' फोटो वायरल, 3 घंटे में साढ़े 4 लाख लाइक

सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम कपूर और आनंद आहूजा
नई दिल्ली, 21 जुलाई 2018, अपडेटेड 16:54 IST

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को दो माह से ऊपर हो चुका है, लेकिन ये कपल अभी भी चर्चा में बना हुआ है. कभी ये अपने फोटोशूट के कारण चर्चा में रहते हैं तो कभी हॉलि-डे के कारण. हाल ही में दोनों का एक फोटो सामने आया है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्र‍ियाएं सामने आ रही हैं.
बॉलीवुड में इन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं सोनम कपूर
नम ने आनंद के साथ अपनी इस स्वीट किस पिक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तीन घंटे में इसे साढ़े चार लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं. साथ ही तमाम प्रतिक्र‍ियाएं भी. किसी ने ब्यूटीफुल कपल लिखा तो किसी ने कहा कि शर्म करो.
शादी के बाद सोनम-आनंद की पहली रोमांटिक फोटो VIRAL
एक यूजर ने लिखा है, भरोसा नहीं कि ये दोनों हैं. एक अन्य ने लिखा, ये परफेक्ट पिक्चर है. बता दें कि सोनम कपूर ने 8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब सोनम का नाम सोनम के. आहूजा लिखा है. कुछ दिनों बाद उनके पति आनंद ने भी इंस्टा पर अपना नाम बदलकर आनंद एस. आहूजा किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद आनंद के नाम बदलने की जानकारी सोनम को नहीं थी.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support