पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, ओडिशा से दिल्ली लाते थे भांग
पुलिस के मुताबिक दो तस्कर ओडिशा से ट्रक भरभर कर भांग दिल्ली
मंगाया करते थे और फिर उसे दिल्ली और आसपास के इलाकों में बेच दिया करते
थे.

हिमांशु मिश्रा [Edited by: परवेज़ सागर]
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2018, अपडेटेड 20:24 ISTदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से साढ़े पांच सौ किलो भांग बरामद की है. पुलिस के मुताबिक दो तस्कर ओडिशा से ट्रक भरभर कर भांग दिल्ली मंगाया करते थे और फिर उसे दिल्ली और आसपास के इलाकों में बेच दिया करते थे.
पुलिस को पहली जानकारी मिली 19 जुलाई को कि एक तस्कर ने दिल्ली में बड़ी मात्रा में भांग छुपा कर रखी है और वो छोटे-छोटे सप्लायर की तलाश में है, ताकि वो उन्हें बेच सके. पुलिस ने जब जांच की तो उसे रोहिणी के रहने वाले अतवीर सिंह के बारे में पता लगा. पुलिस को पता लगा कि वो एक बड़ा तस्कर है और ये ओडिशा से ड्रग्स दिल्ली मंगाता है.
इसके बाद पुलिस ने अतवीर सिंह पर नजर रखनी शुरु की. इस बीच पुलिस को पता लगा कि अतवीर एक बड़ी डील करने पूर्वी दिल्ली में आने वाला है. अतवीर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने गीता कॉलोनी इलाके में घेराबंदी कर दी और फिर करीब 100 किलो भांग के साथ पुलिस अतवीर सिंह और उसके साथी विजय राय को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि इन दोनों करीब साढ़े चार सौ कीलो भांग ट्रक में छुपा कर रखा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी बरामद कर जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि इन दोनों से पूछताछ कर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि इस इन दोनों अब तक दिल्ली कितनी ड्रग्स सप्लाई की है.
0 comments:
Post a Comment