Wednesday, July 25, 2018

प्रेमिका कर रही थी ब्लैकमेल, युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसके परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. इस  वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
प्रेमिका पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप प्रेमिका पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप
कोलकाता, 25 जुलाई 2018, अपडेटेड 20:23 IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसके परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. इस  वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से 20 किलोमीटर दूर राजपुर के रहने वाले 21 वर्षीय सौरभ घोष ने 18 जुलाई को घर छोड़ दिया था. जीआरपी ने कहा कि 19 जुलाई को हृदयपुर में ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हुई है. घटनास्थल उसके घर से बहुत दूर है, जहां वह अपने भाई के साथ रहता था. निजी अस्पताल में 20 जुलाई को उसकी मौत हो गई थी.
रेलवे पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक आकस्मिक मृत्यु है. पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. सोनारपुर पुलिस थाने के जांच अधिकारी ने कहा, 'उसके परिवार के मुताबिक, उसका एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. दोनों के बीच विवाद हो जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई कि उसने आत्महत्या की या नहीं.'
पुलिस ने यह भी दावा किया है कि युवक ने अपने कटु अनुभव को एक वीडियो के माध्यम से साझा किया था, जिसे उसके मोबाइल फोन से जब्त कर लिया गया है. वीडियो में युवक ने दावा किया है कि युवती अतरंग वीडियो को लेकर उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. उसके या उसके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उसे दे सके.
युवक के पिता ने दावा किया, 'हमें उसके प्रेम संबंध के बारे में नहीं पता था. लेकिन मेरे बेटे के फोन से मिले वीडियो मैसेज और अन्य विवरण से यह स्पष्ट हो गया है कि युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी और उससे पैसे ऐंठना चाहती थी. उसने घर छोड़ दिया, क्योंकि उसका परिवार लड़की से शादी करने के लिए उस पर दबाव बना रहा था.'
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद लड़की से शादी करने से मना कर दिया था. इसके बाद युवती उसे अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने लगी थी. हो सकता है कि इसके बाद दबाव में आकर उसने खुदकुशी कर ली हो. हम सभी संभावित एंगल और उसके मोबाइल फोन के विवरण की जांच कर रहे हैं.

Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support