Monday, July 23, 2018

तेजस्वी बोले- सिर्फ राहुल ही नहीं 2019 में पीएम पद के दावेदार, सब मिलकर चुनेंगे

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
पटना, 23 जुलाई 2018, अपडेटेड 18:47 IST

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए केवल राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं.
तेजस्वी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी नेता शरद पवार और बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती सब शामिल हैं. और विपक्ष इन सभी नामों में से जिस किसी को भी प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करता है वह उन्हें मंजूर होगा.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि कांग्रेस विपक्षी दलों में सबसे बड़ी पार्टी है और 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर एक साथ लाने की जिम्मेदारी राहुल गांधी पर है. तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी दल का जो भी नेता संविधान की रक्षा करेगा उन्हें वह प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए उन्हें ना तो राहुल गांधी के नाम पर ना किसी और विपक्षी नेता के नाम पर ऐतराज है बशर्ते वह संविधान की रक्षा करने में सक्षम हो.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें भी प्रधानमंत्री बनने की काफी लालसा है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी बताया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सांसद के तौर पर, मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर केंद्रीय मंत्री के तौर पर काफी अनुभवी रहे हैं और एनडीए को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें ही प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करना चाहिए.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support