Thursday, July 19, 2018

गाय लेकर जा रहे 2 लोगों पर गोरक्षकों का हमला, 5 गिरफ्तार

पीड़ित पीड़ित
नई दिल्ली, 20 जुलाई 2018, अपडेटेड 04:52 IST

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही लिंचिंग रोकने के लिए राज्य सरकारों को सख्त आदेश दिया हो, लेकिन कथित गोरक्षकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. राजस्थान के कोटा में गो तस्करी के शक में दो लोगों से मारपीट का ताजा मामला सामने आया है. शहर की बाहरी सीमा से फोरलेन हाईवे से ट्रक में गाय लेकर जा रहे दो लोगों से कथित गोरक्षकों ने जमकर मारपीट और लूटपाट की. आरोपियों की संख्या 15 से 20 बताई जा रही है.
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद और 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब इनके खिलाफ मारपीट करने के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि देवास निवासी प्रवीण तिवारी जयपुर के चौमू से अपने डेरी व्यवसाय के लिए जर्सी गाय खरीदकर ट्रक से देवास ले जा रहे थे. उनको कोटा की सीमा में स्थित हैंगिग ब्रिज टोल नाके पर पांच से छह लोगों ने रुकवाया. उनके साथ चल रहे ड्राइवर अहमद अली को भी रोका और गो तस्करी का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया.
मारपीट कर रहे लोगों ने अपने साथियों को भी बुला लिया, जो बारी-बारी से आते रहे और मारपीट करते रहे. टोल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. आरोप है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस काफी देर से पहुंची और दोनों पीड़ितों को गो रक्षकों के चंगुल से छुड़ाया.
गाय लेकर जा रहे दोनों लोगों का कहना है कि कथित गोरक्षकों ने उनके साथ बिना वजह मारपीट की और उनकी जेब से करीब आठ हजार रुपये भी निकाल लिए. पीड़ितों का कहना है कि मारपीट करने वाले फोन करके अपने साथियों को बुला रहे थे, जो बारी-बारी से आ रहे थे और मारपीट कर रहे थे.
वहीं, आरके पुरम थाने के एसएचओ राजेन्द्र मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और गायों को किशोरपुरा गोशाला में शिफ्ट करवाया. पीड़ितों की शिकायत पर अर्जुन, नरेश उर्फ निक्कु, अजय और योगेश को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इनको बाद में मारपीट करने के मामले में भी आरोपी बनाया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा इस वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. पीड़ित ट्रक ड्राइवर अहमद अली ने बताया कि गोरक्षकों ने बिना किसी कारण के मारपीट की. साथ ही उनकी जेब से करीब आठ हजार रुपये भी निकाल लिए.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support