Tuesday, July 17, 2018

ग्रेटर नोएडा में गिरी 2 बिल्डिंग, 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

शाहबेरी में इमारत गिरी शाहबेरी में इमारत गिरी
ग्रेटर नोएडा , 18 जुलाई 2018, अपडेटेड 07:14 IST

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार रात दो इमारतें भरभराकर गिर गईं. बताया जा रहा है कि शाहबेरी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के बगल में पहले से ही एक बिल्डिंग बनी हुई थी. पुरानी इमारत निर्माणाधीन इमारत पर गिर गई और दोनों इमारतों को नुकसान पहुंचा है. पुरानी इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे. नई इमारत में मजदूर सो रहे थे. इस दुर्घटना से दोनों इमारतों में सो रहे लोग फंसे हुए हैं.
हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. एनडीआरएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर कहा है कि एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया जाए.
ये है पूरा घटनाक्रम
रात 9 बजे- नोएडा फायर सर्विस और नोएडा पुलिस को बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के शाबेरी गांव में दो बिल्डिंग गिर गई हैं.
तकरीबन 9:45 बजे- नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची
रात 11:00 बजे- NDRF की टीम मौके पर पहुंची
लगभग 11:30 बजे- NDRF की चार टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया. सबसे पहले डॉग स्कवॉयड की मदद से जीवितों का पता लगाने की कोशिश की गई.
लगभग रात 1:15 बजे- मलबे से दो शव निकाले गए
रात 2:00 बजे- जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम शुरू
हादसे में 20 लोग फंसे
मंगलवार रात करीब नौ बजे अचानक पुरानी इमारत निर्माणाधीन इमारत पर भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में 20 लोगों के फंसे होने की सूचना है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की 2 टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. क्रैन के सहारे मलबे को हटाने का काम जारी है. कुछ लोगों को निकाला गया है, लेकिन अभी भी काफी लोगों के दबे होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक दोनों इमारतों का निर्माण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर किया गया था. यह मामला थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव का है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support