Monday, July 23, 2018

रकबर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट- 12 जगह चोट के निशान, टूटी थी हाथ-पैर की हड्डी

पुलिस वैन में रकबर खान पुलिस वैन में रकबर खान
शरत कुमार [Edited By: जावेद अख़्तर]
अलवर, 24 जुलाई 2018, अपडेटेड 10:12 IST

गोतस्करी के शक में मारे गए रकबर खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. जिसमें खुलासा हुआ है कि रकबर के एक हाथ और एक पैर की हड्डी टूटी हुई थी. रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों का कहना है कि चोट के बाद अंदरूनी रक्तस्त्राव हुआ होगा.
रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि पिटाई से रकबर खान की पसलियां भी दो जगह से टूटी हुई थी. पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम में डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता, डॉक्टर अमित मित्तल और डॉक्टर संजय गुप्ता शामिल थे. रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि रकबर के शरीर पर 12 जगह चोट के निशान थे.
डॉक्टरों का कहना है कि रकबर को अंदरूनी गंभीर चोट थीं, जिसके चलते शरीर के अंदर रक्तस्त्राव हुआ होगा. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी हालत में कई बार सदमे से भी जान जा सकती है.
जांच टीम को सौंपी रिपोर्ट
ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट केस की जांच टीम को सौंप दी गई है. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर कराई गई फॉरेंसिक रिपोर्ट भी जल्दी मांगी गई है. गौरतलब है कि घटना स्थल पर कीचड़ में संघर्ष के निशान हैं.  
इस बीच भीड़ से बचकर भागने वाले रकबर खान के साथी असलम ने कहा है कि भीड़ ने पहले उन पर फायरिंग कर उन्हें रोका था. इसके बाद रकबर की पिटाई गई.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support