Thursday, July 19, 2018

ऐसा होगा 100 रुपये का नया नोट, सामने आई पहली तस्वीर

100 रुपये का नया नोट 100 रुपये का नया नोट
नई दिल्ली, 19 जुलाई 2018, अपडेटेड 15:52 IST

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये का नया नोट सर्कुलेशन में भेजने वाला है. 100 रुपये का ये नया नोट बैंगनी रंग का होगा. आरबीआई ने इसका फोटो भी जारी कर दिया है. 100 रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी सीरीज में जारी होगा. इस नोट पर गुजरात की रानी की वॉव का फोटो लगा होगा.
इस नोट के डिजाइन को पुराने 100 रुपये के नोट के आस-पास ही रखा गया है. इस बैंक का डाइमेंशन 66mm x 142 mm है. इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 100 रुपये के पुराने जितने भी नोट हैं, वे भी चलन में बने रहेंगे.
बता दें कि जब भी भारतीय रिजर्व बैंक कोई नया नोट जारी करता है, तो लोगों तक पहुंचने में उसको समय लगता है. आरबीआई नये नोटों को बैंक‍िंग चैनल के जरिये लोगों के बीच भेजता है. इस तरह नये नोट की सप्लाई धीरे-धीरे बढ़ती है.
नोट के सामने वाले भाग में ये फीचर जोड़े गए हैं. इसमें
-  देवनागरी में 100 लिखा हुआ है.
- नोट के केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
- छोटे अक्षरों में 'RBI', 'भारत', 'India' और '100' लिखा हुआ है.
- सुरक्षा के भी पक्के उपाय किए गए हैं. इसके लिए इस पर सिक्योरिटी थ्रेड भी लगाई गई है. इसमें कलर श‍िफ्ट भी है.  जब नोट को मोड़ेंगे, तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाता है.
- इसके अलावा गारंटी क्लॉज, गवर्नर का हस्ताक्षर शपथ के साथ और RBI का एंब्लेम भी महात्मा गांधी के फोटो के दाएं भाग में अंक‍ित है.
- अशोक स्तंभ भी दांई तरफ अंक‍ित है.
- महात्मा गांधी पोर्टेट और इलेक्ट्रोटाइप (100) वाटरमार्क में है. इसके अलावा अन्य कई फीचर दिए गए हैं. 
- नोट के पीछे आपको प्रिंटिंग का साल दर्ज किया हुआ दिखेगा.
- स्वच्छ भारत का लोगो इसके मिशन के साथ पीछे अंक‍ित है.
- भाषाओं का पटल है.
- रानी की वॉव अंक‍ित है.
- देवनागरी में 100 लिखा हुआ है. 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support