Monday, July 23, 2018

होशियारपुर: भूत भगाने के नाम पर महिला से रेप, फिर 10 लाख देकर मामला निपटाया!

पुलिस की भूमिका शक के घेरे में (फोटो- प्रतीकात्मक) पुलिस की भूमिका शक के घेरे में (फोटो- प्रतीकात्मक)
मनजीत सहगल [Edited By: अमित दुबे]
चंडीगढ़, 23 जुलाई 2018, अपडेटेड 10:44 IST

पंजाब के होशियारपुर के एक डेरा संचालक ने पहले भूत भगाने के नाम पर एक विवाहित महिला का बलात्कार किया और उसके बाद पुलिस की मदद से पीड़िता को 10 लाख रुपये देकर मामले को रफा-दफा भी करवा लिया.
मामला तब उजागर हुआ जब होशियारपुर के माहिलपुर के रहने वाले पीड़िता के पति ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी डेरा संचालक की पोल खोल डाली. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक पीड़िता के बच्चे को इस साल मार्च माह में चोट लगी थी जिसके बाद इलाज के लिए वह पाखंडी डेरा संचालक के पास गई.
आरोपी डेरा संचालक ने महिला को बताया कि उसके बेटे पर भूत-प्रेत का साया है जिसका इलाज करना होगा. आरोपी ने महिला को हवन करने के नाम पर अपने पास बुलाया और बेटे को दूसरे कमरे में भेज दिया.
शिकायत के मुताबिक डेरा संचालक ने महिला को कुछ नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया. महिला के साथ एक बार बलात्कार करने के बाद आरोपी उसे चिंतपूर्णी मंदिर भी ले गया जहां पर दोबारा बलात्कार किया गया.
महिला ने जब सारी बात अपने पति को बताई तो उसने पुलिस को शिकायत दी. लेकिन पुलिस ने डेरा संचालक के साथ मिलकर बीते गुरुवार को पीड़िता को 10 लाख रुपये देकर मामले को निपटा दिया.
इस मामले में जब माहिलपुर पुलिस थाना के एसएचओ से बात की गई तो उसने कोई शिकायत न मिलने का हवाला दिया. लेकिन जब होशियारपुर के एसएसपी जे इल्लनचेलीयन से बात की गई तो उन्होंने शिकायत मिलने की पुष्टि की और कहा कि अगर मामले में थाना प्रभारी या कोई दूसरा कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support