Tuesday, July 10, 2018

बदला लेने के लिए डेटिंग ऐप पर डाली 10 छात्राओं की प्रोफाइल, आने लगे अश्लील मैसेज

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली, 03 जून 2018, अपडेटेड 14:35 IST

राजधानी दिल्ली में इंटरनेट और सोशल मीडिया के आपराधिक दुरुपयोग का मामला सामने आया है. 10वीं में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र को साथ पढ़ने वाली 10 छात्राओं की तस्वीरें और मोबाइल नंबर डेटिंग ऐप पर अपलोड करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित छात्राएं पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं. आनंद विहार पुलिस ने बताया कि उन्हें अचानक एक ही स्कूल की कई छात्राओं के परिजनों की ओर से शिकायत मिली कि उनकी बच्चियों के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज आने शुरू हो गए हैं.
पुलिस की साइबर सेल ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि एक डेटिंग ऐप पर पीड़ित बच्चियों के प्रोफाइल बना दिए हैं. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात आगे बढ़ाई तो इन सबके पीछे आरोपी छात्र की साजिश सामने आ गई.
पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने बताया कि उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियां उसकी हर छोटी से छोटी शरारत की शिकायत टीचर से कर देती थीं. इसी से नाराज होकर उसने बदला लेने के लिए डेटिंग ऐप पर छात्राओं के प्रोफाइल बना डाले.
आरोपी छात्र ने बताया कि उसने पहले सोशल मीडिया के जरिए साथी छात्राओं की तस्वीरें डाउनलोड कीं और वहीं से उनके मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिए. इसके बाद उसने डेटिंप ऐप पर इन 10 छात्राओं की प्रोफाइल बना डाली.
प्रोफाइल बनने के बाद छात्राओं के पास अचानक अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल आने लगे. छात्राओं ने अपने-अपने परिजनों से शिकायत की तो परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस को अब तक 10 छात्राओं के परिजनों से ऐसी शिकायत मिली है.
शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने पड़ताल शुरू की और सर्विलांस के जरिए छानबीन की तो इन सबके पीछे छात्राओं के साथ पढ़ने वाला एक 15 वर्षीय छात्र ही निकला. पुलिस ने बीते शुक्रवार को आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support