जाकिर नाईक के 10 विवादित बोल: कंडोम गलत, पत्नी को पीटना सही

1
/
7
विवादित इस्लामिक प्रचारक डॉक्टर जाकिर नाईक ने
अपनी गिरफ्तारी की खबरों को खारिज कर दिया है. जाकिर ने कहा कि अभी मेरा
भारत आने का कोई प्लान नहीं है, जब तक निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी तबतक वह
नहीं आएंगे. इसके अलावा नाइक ने कहा कि जब उसे लगेगा कि भारत में निष्पक्ष
सरकार है वह तभी भारत वापस आएगा. जाकिर पर आतंकी संगठनों को फंडिंग करने का
आरोप लगा था. इसके अलावे उनके कई विवादित बोल भी सुर्खियों में रहे थे.
आइए जानते हैं जाकिर नाइक के 10 विवादित और भड़काऊ बयान....

2
/
7
इंडिया टुडे
में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नाईक का कहना था कि इस्लाम सभी धर्मों में
श्रेष्ठ है. इस्लामिक देशों में गैर मुस्लिमों को धार्मिक स्थल बनाने नहीं
देना चाहिए.

3
/
7
नाईक के मुताबिक, मुस्लिमों को अपनी महिला गुलामों से संबंध बनाने का हक है.

4
/
7
जाकिर नाईक ने कहा था कि सानिया मिर्जा को खेलने के
दौरान शालीन कपड़े पहनने चाहिए. बीच वॉलीबॉल इंटरनेशनल स्पोर्ट है, लेकिन
कोई भी भारतीय अपनी बेटियों को इसे खेलने के लिए नहीं भेजना चाहता.

5
/
7
नाईक ने कहा था कि लड़कियों को ऐसे स्कूल नहीं भेजना चाहिए जहां वे पास करने निकले तो अपनी वर्जिनिटी खो चुके हों.

6
/
7
नाईक के मुताबिक, मुस्लिम समाज में पत्नियों को
पीटना जरूरी नहीं है कि बुरी बात ही है. जाकिर नाईक का ये भी कहना था कि
सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल किसी इंसान को मार देने जैसा ही है.

7
/
7
नाईक के मुताबिक, शरिया लॉ के मुताबिक, शादी से इतर
संबंध बनाने पर पत्थर से मारकर सजा देना स्वीकार्य है. वहीं, उनका मानना
है कि होमोसेक्शुअल्स को भी मार देना चाहिए. नाईक ने ओसाबा बिन लादेन की
निंदा करने से मना कर दिया था और कहा था कि 9/11 वहीं के लोगों का काम था.
साथ ही नाकिर के मुताबिक, इस्लामिक स्कॉलर को सिर्फ अल्ला से मदद लेनी
चाहिए, किसी और से नहीं.
0 comments:
Post a Comment