मॉडलिंग की 'काली' दुनिया, फोटोग्राफर भी उठाना चाहता था फायदा

1
/
8
छत्तीसगढ़ की रहने वाली रेनी कुजुर दिखने में काफी
हद तक पॉपुलर सिंगर रिहाना की तरह हैं. उनके लुक्स और फीचर्स से कई लोग
धोखा खा जाते हैं और उन्हें रिहाना समझ कर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाना
चाहते हैं. लेकिन वास्तविकता में रिहाना की तरह दिखने वाली रेनी एक मॉडल
हैं. वह भारतीय और इंटरनेशनल मॉडलिंग शोज करती हैं और उनकी तस्वीरें
इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में रेनी ने
अपने काम और निजी जिंदगी से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें साझा कीं.

2
/
8
बातचीत में अपने स्ट्रगल की कहानी बताते हुए रेनी ने कहा कि उनसे मिले बिना ही ज्यादातर लोग उन्हें रिजेक्ट कर दिया करते थे.

3
/
8
उन्होंने बताया कि सीवी में उनकी उम्र पढ़ कर ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था और लोग उनसे मिलते तक नहीं थे.

4
/
8
रेनी का कहना है कि वह जीवन में एक बार रिहाना से मिलना चाहती हैं.

5
/
8
रेनी ने बताया कि यह सच है कि मॉडलिंग इंडस्ट्री
में खुद को एक्सपोज करना होता है लेकिन कई बार बाहर के लोग यह सोचते हैं कि
उसे आसान शिकार बनाया जा सकता है.

6
/
8
अपनी जिंदगी का एक किस्सा बताते हुए रेनी ने कहा,
"मैं एक फोटोग्राफर से मिली थी उसने मुझसे पूछा कि आप कहां से हो? जब मैंने
कहा कि छत्तीसगढ़ तो उसने मुझसे कहा कि अपना स्टैंडर्ड बनाओ, और खुद को
दिल्ली का बताया करो."

7
/
8
इतना ही नहीं रेनी ने बताया कि उस फोटोग्राफर ने
उनका हाथ पकड़ लिया और खींचना शुरू कर दिया. इसके बाद वह किसी तरह खुद को
वहां से छुड़ा कर भाग गईं.

8
/
8
फोटो- रेनी फेसबुक अकाउंट
0 comments:
Post a Comment