मुंबई में लगातार चौथे दिन बारिश का कहर, स्कूल बंद, लोकल बाधित

1
/
5
मुंबई में बीते चार दिनों से जारी बारिश थमने का
नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी
भर गया. हिंदमाता, वडाला, चेम्बूर, अंधेरी, सायन में जलभराव की खबर है.

2
/
5
भारी बारिश के चलते मुंबई में कई स्कूल आज नहीं
खुले हैं. खार और बांद्रा इलाके में कई स्कूल लगातार चार दिन से हो रही
बारिश के कारण बंद है.

3
/
5
नालासोपारा में आज भी भारी बारिश से लोगों को राहत
नहीं है. नालासोपारा में ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण वेस्टर्न लाइन
ट्रेन बुरी तरह प्रभावित हुई है.

4
/
5
वसई और विरार के बीच भी ट्रेनें कुछ समय के लिए रोक
दी गई हैं. वहीं, हवाई सेवा पर भी बारिश का बुरा असर हुआ है. मुंबई
एयरपोर्ट से करीब 72 फ्लाइट बारिश के कारण देरी से उड़ रही हैं.

5
/
5
डब्बा वालों ने भी आज बारिश के कारण अपनी सेवाएं
कुछ इलाकों के लिए रोक दी हैं. कई जगह सड़कों पर पानी भर जाने के कारण जाम
की स्थिति बन गई है.
0 comments:
Post a Comment