क्या एक्ट्रेस बनेंगी संजू की बेटी त्रिशाला? दिया यह जवाब

1
/
10
ज्यादातर स्टारकिड्स जहां अपने माता-पिता की ही तरह
जहां एक्टिंग की राह पकड़ रहे हैं, वहीं त्रिशाला अब तक एक्टिंग की दुनिया
से दूर हैं. हाल ही में त्रिशाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगों
द्वारा पूछे सवालों के जवाब दिए. इन्हीं सवालों के जवाब में त्रिशाला ने इस
बात का भी जवाब दिया कि क्या वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी या
नहीं. याद हो कि एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था कि त्रिशाला
एक्टिंग करना चाहती थीं और संजू चाहते थे कि वह उनकी टांगें तोड़ दें.

2
/
10
भूमि की शूटिंग के दौरान एक इंटरव्यू में संजू ने
कहा था, "मैंने उसे (त्रिशाला को) अच्छे कॉलेज में डालने के लिए बहुत सारा
वक्त और ऊर्जा खर्च की है, और उसने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. उसने
फॉरेंसिक साइंस में स्पेशलाइजेशन किया है, और मैं सोचता हूं कि यह बहुत
अच्छा काम है."

3
/
10
संजू ने कहा था कि यदि वह इंडस्ट्री जॉइन करना भी चाहे तो भी उसे हिंदी सीखनी पड़ेगी. क्योंकि यहां पर अमेरिकन अंग्रेजी नहीं चलेगी.

4
/
10
त्रिशाला इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और हाल ही में उन्होंने 'Ask a question' के दौरान ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब दिए.

5
/
10
त्रिशाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह एक्टिंग करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं.

6
/
10
एक अन्य सवाल के जवाब में त्रिशाला ने कहा कि यदि बॉलीवुड उन्हें कोई अच्छी फिल्म ऑफर करेगा तो भी उनका जवाब 'नहीं' ही होगा.

7
/
10
एक यूजर ने त्रिशाला से पूछा कि माता-पिता के बिना
होना कैसा लगता है. इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह ठीक है. मैं
कभी उनके साथ नहीं रही (रही हूं लेकिन तब बहुत छोटी थी, याद नहीं है) इसलिए
मैं यह बता नहीं सकती कि उनके बिना होना कैसा लगता है.

8
/
10
एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि क्या वह अपनी पिता की तरह बुरी और खतरनाक हैं तो त्रिशाला ने कहा, "कुछ मामलों में बिलकुल हूं."

9
/
10
एक यूजर ने जब त्रिशाला से पूछा कि संजय दत्त की
बेटी होना कैसा लगता है तो उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह बिलकुल
सामान्य है. वह किसी भी अन्य पिता की ही तरह हैं. जब उनके साथ होती हूं तो
ऐसा ही लगता है कि अपने पिता के साथ हूं. कुछ भी और महसूस नहीं होता."

10
/
10
त्रिशाला से जब एक शख्स ने पूछा कि वह अपने पिता की
कौन सी चीज की तारीफ करना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा, "मैं उनके सेंस ऑफ
ह्यूमर की तारीफ करूंगी. वह वाकई काफी फनी हैं."
0 comments:
Post a Comment