Thursday, June 28, 2018


HIGHLIGHTS- IND vs IRE : टीम इंडिया ने आयरलैंड को 76 रन से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Live Cricket Score, IND vs IRE 2018 : पहला मैच डबलिन में रात 8.30 बजे शुरू होगा. 

209 रन का लक्ष्‍य लेकर मैदान में उतरी आयरलैंड टीम 20 ओवर में 132/9 का स्‍कोर ही बना सकी और मैच 76 रन से हार गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार, यजुवेंद्र चहल ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. दो मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 208/5 का स्‍कोर खड़ा किया है. रोहित शर्मा ने 97 रन तो शिखर ने 74 रन की शानदार पारियां खेलीं. आयरलैंड को मैच जीतने के लिए 209 रन बनाने हैं.भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिटेन के लंबे दौरे की शुरूआत डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो टी 20 मैचों कीसीरीज के पहले मैच में जीत के साथ करने उतरेगी. इस मैच से टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारी भी करेगी जो इस सीरीज के बाद शुरू होगा. शानदार फॉर्म में चल ही इंग्लैंड की टीम ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 5-0 से सूपड़ा साफ किया है और उसके ज्यादातर खिलाड़ी लय में है.

इस दौरे पर भारत की मेन टीम मैदान पर उतरेगी. हाल ही में अफगनिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था. इससे पहले श्रीलंका में खेली गई निदास ट्रॉफी में भी कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कई खिलाड़ी नहीं खेले थे.

आयरलैंड के खिलाफ धवन और रोहित ही ओपनिंग करते दिखेंगे वहीं के एल राहुल नंबर 4 पर खेलते दिख सकते हैं. नंबर 5 पर धोनी खेलेंगे. अब सवाल ये है कि विराट कोहली दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना में से किसे मौका देते हैं. मनीष पांडे का बाहर बैठना तय लग रहा है.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल.

आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, जोश लिटिल, एंटी मैक्ब्राइन, केवीन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टरलिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन.
12:03 am (IST)
रोहित शर्मा, धवन और कुलदीप यादव ने आयरलैंड को किया 'ढेर', भारत की बड़ी जीत- News18 हिंदी

 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support