बारिश ने दी भीषण गर्मी से राहत, आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में पहुंचेगा मानसून

पिछले कई दिनों से 43-45 डिग्री सेल्सियस तक के अधिकतम तापमान में जल रही राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मानसून से पहले हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, देश के पूर्वोत्तर और पश्चिमी तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली में छाए रहे बादल, छिटपुट बारिश भी
हरियाणा में आज आधा दर्जन जिलों में झमाझम बारिश के साथ मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने एक जुलाई तक लगातार भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी मंडल आयुक्तों और जिला उपायुक्तों को अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार को कई स्थानों पर बारिश हुई है।

सावधान! अगले दो दिन डराएगा मौसम, कल आए आंधी-तूफान ने ली 71 जान; सबसे ज्यादा यूपी प्रभावित
यह भी पढ़ें
पंजाब में बुधवार को प्री-मानसून ने दस्तक दे दी। कई जिलों में दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। बारिश से तापमान में सात से नौ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बादल छाए रहने व बारिश की संभावना है।
अरब सागर के बाद अचानक बंगाल की खाड़ी से मिली जबरदस्त ऊर्जा के चलते बुधवार को पूरे प्रदेश में मानसून छा गया। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 24 जून को ही यहां दस्तक दी थी।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से नुकसान
उत्तराखंड में करवट बदलते मौसम से मैदानी क्षेत्रों ने राहत महसूस की, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़ में बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया, हालांकि इसमें रहने वाले लोग सुरक्षित हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है, विशेषकर कुमाऊं में मौसम अग्निपरीक्षा ले सकता है।
जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश की संभावना
जम्मू-कश्मीर में मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना के बीच अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। बुधवार को दिन का आगाज आंशिक बादलों के साथ हुआ। दोपहर को धूप रही, लेकिन तेज नहीं थी। शाम को फिर आसमान में बादलों का घेरा घना होता चला गया। ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई।
दक्षिण बंगाल में बारिश के बाद निकली धूप
दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में दो दिनों तक भीषण बारिश होने के बाद बुधवार को धूप निकली। हालांकि, इस दौरान भी कुछ इलाको में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार से फिर दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, उत्तर बंगाल में बारिश जारी है।
0 comments:
Post a Comment