Sunday, June 24, 2018

 

 एक्टर राणा डग्गुबाती का हुआ किडनी ट्रांसप्लांट? जानें क्या है सच्चाई 

लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव यानि‍ की एक्टर राणा डग्गुबाती ने इस फिल्म में बॉडी ट्रांसफोर्मेशन के जरि‍ए सबको हैरान कर दिया था. सोशल मीडिया पर बाहुबली के इस एक्टर को लेकर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. अब एक्टर ने खुद ट्वीट कर इस चर्चा के बारे में एक पोस्ट लिखा है.

 

जापानी बने बाहुबली के फैन, टीम को भेजे ये गिफ्टस
राणा डग्गुबाती ने उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की अफवाहों के बारे में रविवार को ट्वीट किया, 'मैंने अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत-सी अजीब बातें सुनी. मैं ठीक हूं दोस्तों, बस कुछ बीपी से जुड़ी समस्या है. चिंता और प्यार के लिए धन्यवाद लेकिन अटकलें न लगाएं. यह मेरा स्वास्थ्य है, आपका नहीं.'



 

loading...
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support