
शैलजा का मर्डर कर दोबारा स्पॉट पर लौटा था मेजर हांडा, पति ने देखा
दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि भारतीय सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में आरोपी मेजर निखिल हांडा ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, हांडा ने कहा है कि जब शैलजा ने उसके साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आगे जारी रखने से इनकार कर दिया तब उसने हत्या कर दी. अब जांच से जुड़ी अन्य जानकारी भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल से शैलजा को पिकअप करने के बाद कार में हांडा ने शैलजा की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह वापस हॉस्पिटल आया था, बेटे से मिला और फिर दोबारा मर्डर के स्पॉट पर भी गया. स्पॉट पर शैलजा के पति ने भी उसे देखा था. इतना ही नहीं, यह भी खुलासा हुआ है कि शादीशुदा हांडा का शैलजा से अफेयर था, साथ ही दिल्ली में उसकी एक और गर्लफ्रेंड थी. हांडा ने मर्डर के बाद उसे भी फोन करके कत्ल के बारे में बताया था.
शनिवार को दिल्ली में शैलजा की बॉडी बरामद की गई थी. हत्या के आरोप में रविवार को आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी.
पुलिस जांच में ये सामने आया है कि आरोपी मेजर हांडा और शैलजा के बीच अफेयर था. दोनों के बीच इतनी करीबियत थी कि बीते 6 महीने में आरोपी ने शैलजा को 3000 बार कॉल किया था.
शैलजा और हांडा 2015 से ही एक-दूसरे को जानते थे. शुरुआत तब हुई जब शैलजा के पति नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड थे. यहीं पर मेजर हांडा भी तैनात थे. पुलिस के मुताबिक, आधिकारिक कार्यक्रमों और अन्य सोशल इवेंट्स में दोनों की मुलाकात होने लगी.
0 comments:
Post a Comment