बुरे वक्त में इस सेलिब्रेटी ने की इरफान खान की मदद, मिली दोस्ती की एक और मिसाल
इरफान और उनके परिवार के लंदन रवाना होने से पहले ही शाहरुख खान ने दी थी उन्हें अपने लंदन वाले घर की चाबी
इस साल मार्च में मालूम चला कि फिल्म अभिनेता इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं. इसके बाद से वह इलाज के लिए लंदन में हैं. न्यूरोएंडोक्राइन ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर में ट्यूमर बन जाते हैं. इस बीमारी की वजह से इरफान की कई फिल्मों का काम भी रुका हुआ है. इस मुश्किल वक्त में उनके फैंस दुआ कर रहे हैं और शुभचिंतक उनकी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं, मगर बॉलीवुड के बादशाह ने जो किया है, वह भावुक करने वाला है.
इंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने इरफान खान के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि लंदन जाने से पहले इरफान की पत्नी ने शाहरुख खान को फोन किया था. उन्होंने कहा था कि इरफान उनसे मिलना चाहते हैं.
ये खबर मिलते ही शाहरुख खान इरफान से मिलने उनके मड आईलैंड वाले घर पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक इरफान और शाहरुख ने दो घंटे साथ में बिताए और काफी सारी बातें भी की थीं. इस दौरान शाहरुख खान ने न सिर्फ इरफान खान का हौसला बढ़ाया, बल्कि उन्हें अपने लंदन वाले घर की चाबी भी दी थी.
इरफान ने ये चाबी नहीं लेना चाहते थे. वह संकोच में थे, लेकिन शाहरुख ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि लंदन में इस घर पर रहकर वह और उनका परिवार अपने घर जैसा महसूस करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में इरफान से मिलकर लौटे उनके एक दोस्त ने बताया है कि इरफान की सेहत में सुधार आ रहा है. उनकी रिकवरी की गति धीमी है, लेकिन इस साल के अंत तक वो भारत लौट सकते हैं.
loading...
0 comments:
Post a Comment