Sunday, June 24, 2018

 

 32 साल बाद नैपकिन से पकड़ा गया आरोपी, किया था नाबालिग का रेप-मर्डर

वॉशिंगटन के सिएटल में 32 साल पहले 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सुलझा लिया गया है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पुलिस ने एक नैपकिन के सहारे आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. दरअसल पुलिस ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए उसके द्वारा इस्तेमाल नैपकिन से उसके डीएनए को मैच कराया और हत्यारा पकड़ा गया. डीएनए मैच होने के बाद पुलिस ने नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या करने के आरोप में 66 वर्षीय गैरी हार्टमैन को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग बच्ची से रेप और उसकी हत्या की यह दर्दनाक घटना 25 मार्च, 1986 को घटी थी. जानकारी के मुताबिक, सिएटल के तकोमा की रहने वाली पीड़िता 12 साल की मिशेल वेल्च अपनी दो छोटी बहनों के साथ 26 मार्च, 1986 को सिएटल के पुगेट पार्क गई थी.

उसी दिन सुबह करीब 11 बजे मिशेल साइकिल से वापस अपने घर खाना लेने निकलीं. मिशेल के घर जाने के बाद उसकी बहनें रेस्टरूम के लिए रेस्तरां के अंदर चली गईं. लेकिन मिशेल काफी देर तक नहीं लौटीं और उसकी बहनें पार्क में शाम करीब 2 बजे तक खेलती रहीं.
इस बीच दोनों बहनों को अचानक एक जगह मिशेल की साइकिल और लंचबॉक्स दिखाई दिया. इसके बाद दोनों बच्चियों ने अपनी रेगुलर बेबीसिटर को सूचित किया. बेबीसिटर ने बच्चियों की मां को सूचित किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
उसी रात करीब 11 बजे पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से एक सुनसान जगह से मिशेल की लाश बरामद कर ली. मिशेल की लाश पार्क से महज एक चौथाई मील की दूरी पर मिली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो तो पता चला कि रेप के बाद मिशेल की हत्या कर दी गई थी.
तकोमा के पुलिस चीफ डॉन रैम्सडेल ने बताया घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से संदिग्ध के डीएनए सहित सारे सबूत इकट्ठा कर लिए थे. लेकिन किसी भी डेटाबेस से डीएनए मैच नहीं हुए और संदिग्ध पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा. इस बीच उसी इलाके में अगस्त 1986 को 13 साल की एक अन्य बच्ची की भी हत्या हो गई.
इसके बाद पुलिस ने 2016 में एक जेनेटिक जीनोलॉजिस्ट की मदद ली. एक्सपर्ट ने घटनास्थल से इकट्ठा किए गए संदिग्ध के डीएनए के जरिए उसकी फेमिली ट्री बनानी शुरू की, जिसके आधार पर दो भाइयों पर जाकर संदेह की सुई अटक गई.
पुलिस ने दोनों भाइयों की निगरानी शुरू कर दी. उनमें से एक भाई गैरी हार्टमैन का पीछा करते हुए डिटेक्टिव एक रेस्टोरेंट जा पहुंचा. डिटेक्टिव ने बताया कि रेस्टोरेंट में गैरी हार्टमैन ने कई बार नैपकिन का इस्तेमाल किया. डिटेक्टिव ने गैरी हार्टमैन द्वारा इस्तेमाल नैपकिन को उठा लिया.
जब गैरी हार्टमैन द्वारा इस्तेमाल नैपकिन से मिले डीएनए को घटनास्थल से मिले संदिग्ध के डीएनए से मैच कराया गया, तो वे मैच कर गए. बस पुलिस ने 32 साल बाद नाबालिग बच्ची से रेप और उसकी हत्या के आरोप में गैरी हार्टमैन को गिरफ्तार कर लिया. कतोमा पुलिस 66 वर्षीय गैरी हार्टमैन को सोमवार को मुकदमे के लिए अदालत में पेश करेगी.

 

loading...
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support