इंग्लैंड की सड़क पर डांस करती दिखी टीम इंडिया, संजय दत्त के अंदाज में लगाए ठुमके
इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के खिलाड़ियों ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जहां उसे 3 वनडे, टी20 और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया की जूनियर टीम पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद है. हम बात कर रहे हैं इंडिया ए की, जो श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ ट्राई सीरीज खेल रही है.
इंडिया ए के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के टूर मैच में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड-ए के खिलाफ पहले मैच में वो हार गई. हालांकि इंडिया ए इससे परेशान नहीं है, क्योंकि इस टीम में वापसी करने का दम है. शायद इसीलिए हार के बाद ये टीम इंग्लैंड की सड़कों पर मस्ती करती दिखी.
इंडिया ए के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके साथ पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दूसरे क्रिकेटर डांस करते दिख रहे हैं.
loading...
0 comments:
Post a Comment